Forcefully Kiss To Rekha: सिनेमाजगत में रेखा इकलौती एक्ट्रेस हैं, जिनकी जिंदगी किसी रहस्य से कम नहीं है. पति की मौत के बाद रेखा (Rekha) का मांग में सिंदूर भरना, यहां तक उनके मैनेजर के साथ भी कई बाते सुनने और पढ़ने को मिलती है. लेकिन क्या आपको पता है रेखा को कई साल पहले एक एक्टर ने बिना परमीशन के जबरदस्ती किस कर लिया. इस घटना के बाद रेखा इतनी ज्यादा शॉक में थी कि वो खूब रोई थीं. जानिए रेखा से जुड़ा ये किस्सा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बंगाली फिल्मों में भी किया काम
रेखा (Rekha) को अपने करियर की शुरुआत में काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. लेकिन रेखा ने हार नहीं मानी और लगातार कोशिश करती रही. इस दौरान एक्ट्रेस ने बंगाली फिल्मों में भी काम किया था. उस वक्त रेखा महज 15 साल की थीं.


 


 


 



 


लीड रोल में था ये एक्टर
रेखा जिस बंगाली फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस थी उसी फिल्म में बतौर लीड एक्टर विश्वजीत थे. इस फिल्म का नाम 'अंजाना सफर' था. रेखा 15 की तो वहीं विश्वजीत उस वक्त 33 के थे. फिल्म में रेखा और विश्वजीत के बीच रोमांटिक सीन शूट होना था. जिसमें उन्हें रेखा को किस करना था. लेकिन इस रोमांटिक सीन के बारे में रेखा को बिल्कुल भी पता नहीं था.


 



 


रो पड़ी थीं रेखा
फिल्म के प्रोड्यूसर कुलजीत पाल और एक्टर विश्वजीत को इस सीन के बारे में पता था. रोमांटिक सीन की शूटिंग शुरू हुई और विश्वजीत ने इस सीन से अनजान रेखा से बिना परमीशन लिए उन्हें जबरदस्ती किस कर लिया था. रेखा इस किस की वजह से सकते में थीं. यहां तक कि वो सीन के बाद बुरी तरह से रोने लगी थीं. इस बात का खुलासा खुद रेखा ने अपनी किताब 'रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी' में किया है. आपको बता दें, रेखा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 13 साल की उम्र से ही कर ली थी. पहले साउथ फिल्मों में काम किया उसके बाद 'सावन भादव' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा.