Bollywood Stories: बॉलीवुड के मशहूर विलेन पर मर मिटी थी Rekha की बहन, रिश्ते के बीच एक्ट्रेस खुद बनी थीं दीवार
Rekha Sisters: बॉलीवुड की लीजेंड एक्ट्रेस रेखा (Rekha) की 6 बहने हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो, रेखा की एक बहन को बॉलीवुड का मशहूर विलेन पसंद आ गया था लेकिन एक्ट्रेस पहले बहन की शादी के खिलाफ थीं, फिर एक कारण से वह तैयार हुईं!
Rekha Sister Dhanlaxmi Marriage: हिंदी सिनेमा जगत की लीजेंड एक्ट्रेस रेखा (Rekha Movies) ने 70-80 के दशक में अपनी खूबसूरत अदाकारी से लाखों-करोड़ों फैंस बनाए हैं. रेखा एक्टिंग के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रही हैं. एक्ट्रेस का कई बड़े एक्टर्स के साथ नाम जुड़ा लेकिन आज हम यहां रेखा के बारे में नहीं बल्कि उनकी बहन धनलक्ष्मी के बारे में बात करने जा रहे हैं. जी हां...रेखा (Rekha Sister Name) की बहन धनलक्ष्मी को एक मशहूर बॉलीवुड एक्टर से प्यार हो गया था लेकिन एक्ट्रेस अपनी बहन के रिश्ते के खिलाफ थीं...!
बहन की शादी के क्यों खिलाफ थीं रेखा?
लीजेंड एक्ट्रेस रेखा (Rekha Dhanlaxmi) की बहन धनलक्ष्मी को बॉलीवुड एक्टर तेज सप्रू से प्यार हो गया था. कई बॉलीवुड फिल्मों में विलेन के किरदार के रूप में नजर आए तेज सप्रू ने एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलासा करते हुए कहा था कि 'रेखा नहीं चाहती थीं कि उनकी बहन धनलक्ष्मी की शादी मेरे साथ हो जाए.' तेज सप्रू ने कहा था, 'वह रिश्ते के खिलाफ थीं क्योंकि मैं पहले से शादीशुदा था.'
तेज सप्रू (Tej Sapru) ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि 'रेखा की मां पुष्पावली चाहती थीं कि मैं उनके घर का दामाद बनूं लेकिन रेखा इस रिश्ते के खिलाफ थीं.' तेज सप्रू ने कहा, 'उन्हें (रेखा को) इस बात का डर था कि कहीं उनकी बहन के साथ कुछ गलत ना हो जाए...रिश्ते ऊपर से बनकर आते हैं. मेरी दूसरी शादी धनलक्ष्मी से लिखी थी तो मैंने पहली पत्नी से तलाक ले लिया. मेरे घर वाले भी चाहते थे कि धनलक्ष्मी मेरी पत्नी बनें.' तेज सप्रू ने बताया था, 'जब रेखा को लगा कि उनकी बहन मेरे प्यार में हैं और मेरे अलावा किसी से रिश्ता नहीं जोड़ेगी तो वह भी हमारी खुशी में शामिल हो गईं...आज हम अपने रिश्ते में खुशहाल हैं.'