Rishi Kapoor and Padmini Kolhapure Movies: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने अपनी कमाल की अदाकारी से लाखों-करोड़ों फैंस बनाए थे. ऋषि कपूर को उनके फैंस बॉलीवुड के 'शोमैन' के नाम से भी पुकारा करते थे. ऋषि  कपूर (Rishi Kapoor Movies) ने अपने दौर की लगभर हर हीरोइन के साथ काम किया था, लेकिन फिल्म 'प्रेम रोग' की बात अलग ही है. फिल्म  'प्रेम रोग' में ऋषि कपूर और पद्ममिनी कोल्हापुर (Rishi Kapoor and Padmini Kolhapure) ने लीड रोल निभाया था. इस फिल्म के सेट पर एक वाक्या हो गया था, जिसमें पद्ममिनी ने ऋषि कपूर को एक नहीं पूरे आठ थप्पड़ मारे थे...! 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्यों पड़े ऋषि कपूर को 8 थप्पड़? 


फिल्म 'प्रेम रोग' का निर्देशन राज कपूर (Raj Kapoor) ने किया था. राजकपूर अपनी अदाकारी के साथ-साथ निर्देशन में भी पूरी परफेक्शन रखते थे. ऐसे में जब 'प्रेम रोग' शूट हो रही थी. तब एक सीन में पद्ममिनी को ऋषि कपूर (Rishi Kapoor Father) के गाल पर थप्पड़ जड़ना था. लेकिन एक्ट्रेस जैसे ही हाथ ऋषि कपूर (Rishi kapoor Films) के गाल के पास लातीं तो उनका हाथ रुक जाता, ऐसे में शॉट रियल नहीं लग रहा था. तब राज कपूर ने पद्ममिनी (Padmini Kolhapure Movies) से कहा, वह ऋषि कपूर को असल में चांटा मारे. फिर पद्ममिनी ने जोरदार थप्पड़ ऋषि कपूर के गाल पर जड़ दिया लेकिन राज कपूर (Raj Kapoor Movies) को शॉट जैसा चाहिए था वैसा नहीं मिल पा रहा था. ऐसे करते-करते ऋषि कपूर के गाल पर पद्ममिनी ने पूरे 8 थप्पड़ जड़ दिए. 


ऋषि कपूर गुस्से में हो गए थे लाल! 


पद्ममिनी कोल्हापुर (Padmini Kolhapure Photos) ने खुद कई बार इस किस्से का जिक्र किया है. पद्ममिनी ने एक शो के दौरान बताया था, जब राज कपूर को उनका शॉट मिल गया. तब सेट पर हर कोई हैरान था क्योंकि ऋषि कपूर का मुंह पूरा लाल हो गया था. तब गुस्से में ऋषि कपूर ने बदले की बात कही थी. पद्ममिनी ने बताया था कि ऋषि कपूर के उस समय के गुस्से से वह भी डर गई थीं. 


एंटरटेनमेंट खबरों की मानें तो प्रेम रोग के बाद ऋषि कपूर और पद्मिमिनी (Padmini Kolhapure and Rishi Kapoor Moviees) एक फिल्म में और साथ आए थे. उस फिल्म में ऋषि कपूर ने डायरेक्टर से बात करके एक्ट्रेस को थप्पड़ मारने वाला सीन डलवाया था.ऐसा कहा जाता है कि ऋषि कपूर ने कुछ उसी अंदाज में अपना बदला लिया था. 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे