`द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर` पर बोले RJD सांसद, `राफेल, नोटबंदी पर भी बनें फिल्में `
आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, `यह फिल्म कोई आकस्मिक नहीं है. बीजेपी ने इस फिल्म के वास्ते अपना खजाना खोल दिया. मैंने यह पहली बार देखा है कि किसी दल का ट्विटर हैंडल पर इसका प्रचार कर रहा है.`
नई दिल्ली: बायोपिक ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर बीजेपी पर प्रहार करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मनोज झा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भगवा पार्टी ने इस फिल्म के वास्ते अपना खजाना खोल दिया . उन्होंने कहा कि राफेल जेट विमान सौदे में कथित अनियमितताओं, नोटबंदी और किसानों की आत्महत्या पर भी फिल्में बनायी जानी चाहिए.
उन्होंने कहा, 'यह फिल्म कोई आकस्मिक नहीं है. बीजेपी ने इस फिल्म के वास्ते अपना खजाना खोल दिया. मैंने यह पहली बार देखा है कि किसी दल का ट्विटर हैंडल पर इसका प्रचार कर रहा है.' उन्होंने कहा, 'राफेल, नोटबंदी, जीएसटी, किसानों की आत्महत्या और नीरव मोदी, विजय (माल्या) भाई, मेहुल भाई पर फिल्में क्यों नहीं बने? हम इन फिल्मों के प्रति आशान्वित हैं.'
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारु की पुस्तक पर आधारित राजनीतिक ड्रामा ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर गुरुवार को जारी किया गया. ट्रेलर में सिंह को 2014 के आम चुनाव से पहले सिंह को कांग्रेस की अंदरुनी राजनीति के शिकार के रुप में दिखाया गया है.
‘एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर बीजेपी का दुष्प्रचार: कांग्रेस
वहीं कांग्रेस नेताओं ने अनुपम खेर अभिनीत फिल्म ‘एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को अपनी पार्टी के खिलाफ बीजेपी का दुष्प्रचार करार दिया तथा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस फिल्म को लेकर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बीजेपी का यह दुष्प्रचार काम नहीं करेगा और सच की जीत होगी.
राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के संगठन महासचिव अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के खिलाफ यह दुष्प्रचार काम नहीं करेगा तथा सच की जीत होगी. पार्टी नेता पीएल पुनिया ने कहा कि यह अपनी नाकामी छिपाने के लिए मोदी सरकार की ओर से अपनाया गया हथकंडा है.
फिल्म से जुड़े बीजेपी के एक ट्वीट के जवाब में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'बीजेपी का यह दुष्प्रचार हमें मोदी सरकार से ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं, बेरोजगारी, नोटबंदी का त्रासदी, जीएसटी को गलत ढंग से लागू करने, अर्थव्यवस्था की स्थिति और भ्रष्टाचार पर मोदी सरकार से सवाल करने से नहीं रोक सकता.'
कांग्रेस के स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान जब पत्रकारों ने इस फिल्म के बारे में पूछा तो पूर्व प्रधानमंत्री सिंह ने कोई टिप्पणी नहीं की.
(इनपुट - भाषा)