Jhumka Song: रिलीज हुआ Alia-Ranveer का पेपी सॉन्ग, Rocky aur Rani ki Prem Kahani के कलरफुल गाने को सुनकर झूमे लोग
What Jhumka Song: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का नया गाना What Jhumka रिलीज हो गया है और कलरफुल से इस बॉलीवुड गाने को सुनकर आलिया और रणवीर के फैंस खूब झूम रहे हैं.
Rocky aur Rani ki Prem Kahani: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर काफी चर्चा में हैं. फिल्म का ट्रेलर लोगों को पसंद आया तो वहीं इसके पहले गाने तुम क्या मिले को भी लोगों ने हाथों हाथ लिया. लेकिन अब फिल्म के एक पेपी सॉन्ग को रिलीज किया गया है. What Jhumka रिलीज हो चुका है. ये एक टिपिकल बॉलीवुड पार्टी सॉन्ग है. जिसे सुनने के बाद आलिया-रणवीर के फैंस भी जमकर झूम रहे हैं.
कैसा है गाना
आलिया और रणवीर के नए गाने What Jhumka की बात करें तो ये काफी कलरफुल सॉन्ग है. जिसे सुनने के बाद आपके कदम भी खुद ब खुद थिरकने लग जाएंगे. फंकी से लुक में रणवीर तो मल्टी कलर साड़ी पहने आलिया इस गाने को काफी यूनिक लुक दे रहे हैं. वही इतना ही यूनिक है ये गाना भी. वैसे आपको बता दें कि दशकों पहले रिलीज झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में का अलग सा फ्लेवर भी इस गाने में सुनने को मिलेगा. हालांकि ये इस गाने का रीमिक्स नहीं है.
गाने की बीट्स से लेकर इसका म्यूजिक सब कुछ काफी धमाकेदार है जो इसे पूरी तरह एक पार्टी सॉन्ग बनाता है. ये गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है. झुमका सॉन्ग अरिजीत सिंह और जोनिता गांधी ने गाया है और दोनों की आवाजा खूब फब रही है. फिल्म की रिलीज की बात करें तो ये 28 जुलाई को थियेटर पर आएगी जिसमें आलिया और रणवीर लीड रोल में होंगे तो काफी समय के बाद जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी जैसे कलाकार साथ में काम करते दिखेंगे. फिल्म की कहानी रॉकी और रानी की है जो एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं लेकिन प्यार के चक्कर में पड़कर सारी गड़बड़ हो जाती है. इस फिल्म का इंतजार बेसब्री से इनके फैंस कर रहे हैं.