Rohman Shawl On Relationship With Sushmita Sen​: बॉलीवुड एक्टर-मॉडल रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन ने 2018 में डेटिंग शुरू की थी. हालांकि, 2021 में दोनों ने अपने ब्रेकअप का ऐलान किया. जिसके कुछ महीनों बाद दोनों फिर से एक साथ आ गए. हाल ही में रोहमन ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में सुष्मिता के साथ अपने रिश्ते और फिल्म 'अमरन' में अपने काम पर एक्ट्रेस की प्रतिक्रिया के बारे में खुलकर बात की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उनका रिश्ता हमेशा किसी न किसी वजब से सुर्खियों में रहा है, लेकिन इसे लेकर कई अफवाहें भी उड़ीं. अपनी पर्सनल लाइफ में उतार-चढ़ाव की खबरों के बावजूद, रोहमन ने कहा कि उनके रिश्ते की सबसे मजबूत नींव आपसी सम्मान है. आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा, 'अगर रिश्ता आपसी सम्मान पर टिका हो, तो वो हमेशा मजबूत बना रहता है'. उन्होंने कहा, 'हम अच्छे दोस्त हैं. जो सच्चा होता है, उसे साबित करने या समझाने की जरूरत नहीं होती. ये पर्सनल मामला है और ऐसा ही रहना चाहिए'. 



सुष्मिता सेन के साथ रिश्तों पर बोले रोहमन 


उनके बयान से साफ है कि वे अफवाहों पर ध्यान नहीं देते और अपने रिश्ते को प्राइवेट रखना चाहते हैं. सुष्मिता और रोहमन की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी. दोनों 2018 से 2021 तक रिलेशनशिप में थे और फिर 2021 में अलग हो गए. दिसंबर 2021 में दोनों ने अपने ब्रेकअप का ऐलान इंस्टाग्राम पर किया था. हालांकि, उनके बीच दोस्ती बनी रही और वे एक-दूसरे के लिए सम्मान और प्यार हमेशा बना रहा, जो अक्सर फैंस को देखने को मिला. ब्रेकअप के बाद भी दोनों कई बार साथ पार्टी करते और समय बिताते नजर आए.  


3 घंटे की वो एक्शन फिल्म, जिसने दुनियाभर में कमाए थे 18970 करोड़, कई फिल्मों के तोड़ दिए थे रिकॉर्ड; आज भी है लोगों की फेवरेट


फिल्म की शूटिंग के दौरान साथ थीं सुष्मिता 


रोहमन ने बताया कि सुष्मिता उनकी फिल्म 'अमरन' के पूरे प्रोसेस से जुड़ी हुई थीं. उन्होंने बताया, 'सुष्मिता ने फिल्म की पूरी शूटिंग के दौरान मेरा साथ दिया और मुझे प्रेरित किया. उन्होंने मुझसे कहा, ‘मैं देख सकती हूं कि तुम अब अपनी एक्टिक में मजबूती ला रहे हो’. ये मेरे लिए बहुत बड़ी तारीफ थी और इसने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया'. हालांकि, उन्होंने सुष्मिता के साथ अपने रिश्तों को लेकर ज्यादा बात नहीं की. लेकिन उनके फैंस ये चाहते हैं कि दोनों ऐसे ही हमेशा साथ बने रहें. 



अपने काम को लेकर गंभीर हैं रोहमन 


रोहमन अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए कहा, 'मेरे पास कुछ नए प्रोजेक्ट्स हैं'. उन्होंने कहा, 'लेकिन मैं उनके बारे में तभी बात करना पसंद करता हूं जब वे रिलीज के करीब होते हैं. जैसे, 'अमरन' के बारे में भी मैंने तभी बात की जब ट्रेलर रिलीज हुआ'. इससे ये साफ होता है कि वे अपने काम को लेकर गंभीर हैं और सही समय पर ही जानकारी देना पसंद करते हैं. 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.