Sabyasachi Mukherjee Met Gala 2024: हीरे और मोतियों के गहने पहन मेट गाला में सब्यसाची मुखर्जी ने रचा इतिहास, देखिए लुक
Sabyasachi Mukherjee Met Gala 2024 look Photos: मेट गाला 2024 से आलिया भट्ट के बाद फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का लुक सामने आ गया है. उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लोबल इवेंट से फोटोज शेयर की है. जहां वह एकदम लुक और डैशिंग लुक में दिख रहे हैं. चलिए उनके लुक की खासियत बताते हैं.
मेट गाला 2024 से आलिया भट्ट के बाद अब फेमस डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का भी लुक सामने आ चुका है. इसी साथ उन्होंने रिकॉर्ड भी कायम कर लिया है. दरअसल सब्यसाची मुखर्जी पहले इंडियन फैशन डिजाइनर बन गए हैं जो मेट गाला के कारपेट पर दिखाई दिए हैं. इस खास मौके पर उन्होंने अपने ही फैशन लेबल के अंदर तैयार कपड़े, ज्वैलरी और स्टाइल को कैरी किया. चलिए दिखाते हैं सब्यसाची मुखर्जी के लुक की तस्वीरें.
सब्यसाची मुखर्जी ने Met Gala 2024 से खुद इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की है. जहां उन्होंने अपने लुक को भी ब्रीफ किया है. उन्होंने अपने आउटफिट की खासियत को भी बताया तो अपने लुक को भी दिखलाया. वहीं दूसरी ओर फैंस सब्यसाची मुखर्जी को बधाई दे रहे हैं कि वह पहले इंडियन डिजाइनर बन गए हैं इस मुकाम तक पहुंचने वाले.
सब्यसाची मुखर्जी की मेट गाला लुक 2024
सब्यसाची मुखर्जी की तस्वीरों की बात करें तो वह पैंट, शर्ट और लॉन्ग कोर्ट में नजर आए. गले में ढेर सारे गहने और सनग्लास लगाए उनका लुक काफी धमाकेदार दिख रहा है. इस लुक को उन्होंने ब्राउन लोफर फुटवियर के साथ कंप्लीट किया.
लुक के बारे में खुद क्या बोले सब्यसाची मुखर्जी
सब्यसाची मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर अपने लुक को लेकर लिखा, 'सब्यसाची रिजॉर्ट 2024 कलेक्शन से कढ़ाईदार सूती डस्टर कोट पहने हुए है. डिजाइनर ने सब्यसाची हाई ज्वैलरी से टूमलाइन, मोती, पन्ना और हीरे के साथ स्टाइल किया है.
क्या आलिया भट्ट का मेट गाला लुक है कॉपी पेस्ट? रणबीर कपूर की Ex गर्लफ्रेंड दीपिका और कैटरीना की साड़ी से निकला इंस्पायर!
आलिया भट्ट को भी सब्यसाची ने सजाया
मेट गाला 2024 में आलिया भट्ट भी पहुंचीं हैं. उन्होंने मेट गाला द गार्डन ऑफ टाइम में सब्यसाची द्वारा डिजाइन साड़ी कैरी की. इस साड़ी में उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर प्यारी प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं.