ईदी दे सकते हैं सलमान खान और विराट कोहली...
आज टीम इंडिया साउथ अफ्रिका से भिड़ेगी और दूसरी बड़ी खबर यह है कि आज सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म `भारत` सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
नई दिल्ली: आज देशभर में ईद का माहौल है... हर तरफ खुशहाली और चहल-पहल है. बच्चों में ईदी के लिए ज्यादा खुशी है. ऐसे में आज दो बड़ी खबर भी हमारे बीच है. पहला कि आज (5 जून) आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया का पहला मुकाबला होने वाला है. आज टीम इंडिया साउथ अफ्रिका से भिड़ेगी और दूसरी बड़ी खबर यह है कि आज सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भारत' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या सलमान की टीम 'भारत' और विराट कोहली की टीम इंडिया आज हमें जीत के रूप में ईदी देगी?
ईदी दे सकते हैं सलमान और विराट
पूरे विश्वास के साथ तो नहीं कह सकता लेकिन, संभव है... कि सलमान और विराट दोनों ही ईदी दे सकते हैं. तो आइए, थोड़ा यह समझने की कोशिश करते हैं कि कैसे सलमान 'भारत' के जरिए बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा सकते हैं और कैसे विराट कोहली की टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2019 में अपना पहला जीत दर्ज कर सकती है. सबसे पहले बात करते हैं टीम इंडिया की... विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया इस साल वर्ल्ड कप खेल रही टीम इंडिया का हौसला काफी बुलंद है. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी फिट हैं और विराट कोहली के पास विकल्पों की भरमार है.
साउथ अफ्रिका की टीम पर होगा ज्यादा प्रेशर
वहीं, दूसरी ओर बात करें साउथ अफ्रिका टीम की तो यह उसका तीसरा मुकाबला होगा, इससे पहले वो वर्ल्ड कप 2019 में अपनी दो मैच हार चुकी है. साथ ही कंधे की चोट के कारण तेज गेंदबाज डेल स्टेन के पूरे टूर्नामेंट से बाहर होने और हैमस्टि्रंग से जूझ रहे लुंगी नगिदी के इस मैच में नहीं खेलने के कारण इस टीम की परेशानी और बढ़ गई है. ऐसे में आज के मैच में ज्यादा प्रेशर साउथ अफ्रिका की टीम पर होगा. टीम इंडिया में एक तरफ जहां रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, लोकेश राहुल/विजय शंकर, महेंद्र सिंह धौनी, हार्दिक पांड्या और केदार जाधव/रवींद्र जडेजा जैसे बल्लेबाज अपनी शानदार परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार हैं, तो वहीं युजवेंद्रा चहल/कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मो. शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज के भी हौसले काफी बुलंद हैं.
सलमान और कैटरीना की जोड़ी
अब बात करते हैं सलमान खान की टीम 'भारत' की. इसमें कोई शक नहीं कि सलमान हर साल ईद पर बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित होते हैं. जब-जब उनकी फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हुई है, बॉक्स ऑफिस पर वह सफल साबित हुई है. सलमान भले ही साल दो या तीन फिल्में कर लें, लेकिन सबसे ज्यादा उनकी मेहनत ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म में ही नजर आती है. फिल्म 'भारत' में एक बार फिर सलमान के साथ कैटरीना कैफ नजर आने वाली हैं. 'एक था टाइगर' से शुरू हुई कैटरीना की स्टंट्स 'भारत' तक में नजर आने वाली है.
ईद पर अब तक सफल रहे हैं सलमान
ईद पर रिलीज हुई सलमान की अब तक की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस आंकड़ें टटोलें तो पता चलता है कि सलमान को अब तक सफलता मिलती आई हैं. तो इस आधार पर भी हम यह कह सकते हैं कि इस बार भी सलमान अपने फैन्स को निराश तो नहीं करेंगे, और बॉक्स ऑफिस के जरिए अपने फैन्स को ईदी जरूर देंगे. बता दें, सलमान खान की फिल्म 'भारत' साउथ कोरियन फिल्म 'ओड टू माई फादर' का हिंदी रीमेक है. फिल्म 'ओड टू माई फादर' में 1950 से लेकर 2014 तक के समय को एक आम नागरिक के नजरिए से बड़े पर्दे पर पेश किया गया था. वहीं, इस फिल्म में सलमान खान अलग-अलग लुक में दिखेंगे. यह फिल्म उनकी जवानी से लेकर बुढ़ापे तक का सफर दिखाएगी, जिसकी वजह से फैंस को 'भाईजान' को कई लुक्स में देखने का मौका मिलेगा.