करीना कपूर के बाथरूम में था सलमान खान का बड़ा सा पोस्टर, फिर एक दिन क्यों फाड़ डाला...
Bollywood Retro: सलमान खान ने एक बार टेलीविजन शो के दौरान उस वक्त को याद किया था, जब करिश्मा कपूर ने खुलासा किया था कि कैसे उनकी बहन करीना कपूर ने एक्टर को धोखा दिया था?
Bollywood Retro: बॉलीवुड में सलमान खान का नाम काफी बड़ा है. बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर उम्र के लोग 'भाईजान' के फैन हैं. सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि सिनेमा जगत के सेलेब्स भी सलमान खान के फैन हैं. सलमान खान के इन्हीं फैन्स में से एक करीना कपूर भी हुआ करती थीं, जिनके बाथरूम में एक्टर का पोस्टर लगा रहता है. सलमान खान ने '10 का दम' नाम के शो में इस बारे में खुलासा किया था. बता दें कि इस शो को सलमान खान ही होस्ट किया करते थे.
सलमान खान (Salman Khan) के इस शो में एक बार कपूर सिस्टर्स - करिश्मा (Karishma Kapoor) और करीना (Kareena Kapoor) पहुंची थीं. शो के दौरान सलमान खान ने करीना कपूर खान से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि एक बार करिश्मा कपूर ने अभिनेता को बताया था कि उनकी छोटी बहन के बाथरूम में सलमान खान पोस्टर है, लेकिन बाद में उन्होंने इसे फाड़ दिया था.
पोस्टर की बात सुनकर खुश हो गए थे सलमान खान
सलमान खान ने शो के दौरान कहा था, ''मैं आपको इनकी गद्दारी का एक किस्सा सुनाता हूं. जब 'मैंने प्यार किया' रिलीज हुई थी और फिर मैं इनकी बहन करिश्मा कपूर के साथ एक फिल्म (निश्चय) में काम कर रहा था, जो बहुत ही बड़ी फ्लॉप थी. तो करिश्मा कपूर ने मुझे बताया कि मेरी छोटी बहन बेबो के बाथरूम में एक बड़ा सा पोस्टर है मेरा. तो मैं बड़ा खुश हो गया.''
सलमान खान का पोस्टर फाड़ लगाया राहुल रॉय का पोस्टर
सलमान खान ने फिर आगे बताया, ''उसके दो या तीन महीने बाद एक और पिक्चर रिलीज हुई 'आशिकी', और मेरा पोस्टर उतारा नहीं गया. फाड़ा गया और राहुल रॉय का पोस्टर लगाया गया. और ये आके मुझे बता भी देती हैं कि 'सलमान, अब आपका पोस्टर वहां नहीं हैं, वहां अब राहुल रॉय का पोस्टर है.''
Just bebo being bebo She’s too honest man. Like bebo who’s poster did u guys have back in the day???
byu/FondantFun9982 inBollyBlindsNGossip
सलमान खान ने करिश्मा और करीना दोनों के साथ किया काम
बता दें कि सलमान खान ने करिश्मा कपूर और करीना कपूर दोनों ही बहनों के साथ खूब सारी फिल्मों में काम किया है. सलमान खान और करिश्मा कपूर ने 'अंदाज अपना अपना', 'दुल्हन हम ले जाएंगे', 'कहीं प्यार ना हो जाए', 'जागृति' जैसी फिल्मों में एकसाथ काम किया है. वहीं, सलमान खान ने करीना कपूर के साथ 'बॉडीगार्ड', 'बजरंगी भाईजान' और 'मैं और मिसेज खन्ना' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.