Salman Khan Receives Another Threat: सलमान खान को एक और धमकी भरा कॉल आने की खबर है, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर एक बार फिर उनके फैंस और पुलिस की चिंता को बढ़ा दिया है. बताया जा रहा है कि ये कॉल ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम में किया गया और कॉल करने वाले ने सलमान खान और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया. कॉल करने वाले ने सलमान को सीधी धमकी दी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही पुलिस अब कॉल के सोर्स का पता लगाने और सलमान खान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से सक्रिय हो गई है. इससे एक दिन पहले यानी गुरुवार को शाहरुख खान को भी धमकी मिली थी, जिसकी जांच में पुलिस लगी हुई है. जिसके बाद मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. मीडिया रिपॉर्ट्स के मुताबिक, ये कॉल छत्तीसगढ़ के रायपुर के फैजान नाम के शख्स ने किया था. मुंबई पुलिस की एक टीम को जांच के लिए रायपुर भेजा गया है. 


जान बख्शने के लिए मांगी फिरौती


कॉल में शाहरुख खान से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है. इससे पहले भी सलमान खान को काफी समय से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जिसके पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ बताया जा रहा है. सलमान को 1998 में काले हिरण के शिकार मामले में ये धमकियां मिल रही हैं. हाल ही में मिली धमकी में सलमान खान की जान बख्शने के लिए फिरौती मांगी गई है. हालांकि, ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि कितने पैसों की मांग की गई है. 


2 साल पहले आई ये सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म, अचानक OTT पर करने लगी ट्रेंड, बनाने में लगे थे 80 करोड़; कमाई के तोड़ दिए थे रिकॉर्ड


काले हिरण शिकार मामले में मिली रही धमकियां 


26 साल पहले आई फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान दो काले हिरणों शिकार का आरोप सलमान खान पर लगा है. बिश्नोई समुदाय इससे नाराज हैं, क्योंकि उनके समुदाय में काले हिरण को पवित्र माना जाता है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, जो इस समुदाय से जुड़ा हुआ है कई बार कह चुके हैं कि सलमान को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो उन्हें और उनके पिता सलीम खान को इसका बुरा परिणाम भुगतना पड़ेगा. धमकियां मिलने के बाद उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.


बिश्नोई समुदाय कर रही माफी की मांग


2022 में भी बिश्नोई ने कहा था कि उनका समुदाय सलमान को तब तक माफ नहीं करेगा जब तक वे माफी नहीं मांगते. हालांकि, अपने एक इंटरव्यू में सलमान खान के पिता और राइटर सलीम खान ने सलमान खान को निर्दोष बताते हुए कहा था कि वो क्यों और किससे माफी मांगे. उन्होंने किसी जानवर को नहीं मारा है. उन्होंने बताया था, 'जब मैंने सलमान से पूछा था कि क्या उसने ऐसा कुछ किया है तो उसने इससे साफ इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया'. सलमान भी इन आरोपों से इनकार किया था.  


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.