Salman khan: बॉलीवुड के भाई जान यानी की सलमान खान (Salman Khan)का नाम जब भी सामने आता हैं तो सबसे पहले जहन में जो बात आती है वो है नंबर 1 की. सलमान खान बॉलीवुड के नंबर 1 स्टार हैं. उनका स्टारडम सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में छाया हुआ है. किसी फिल्म को चलाने के लिए सलमान खान का बस नाम ही काफी होता हैं . उनके नाम से लोग सिनेमाघरों में दौड़े चले आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं सलमान जितने बड़े स्टार है उतनी लंबी उनकी प्रॉब्लेम की  लिस्ट है  और उनके हर प्रॉब्लेम में 80 के दशक के महानायक शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने उनका साथ दिया हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शत्रुघ्न के आभारी हैं सलमान



शत्रुघ्न सिन्हा  को अक्सर पब्लिक प्लेटफार्म पर सलमान खान का फेवर लेते हुए देखा गया है. हमेशा वो सलमान की तारीफ करते नजर आते हैं. हाल ही में सलमान खान ने इस बात का खुलासा किया कि शत्रुघ्न सिन्हा एक ऐसे शक्स हैं जिन्होंने हमेशा मेरे फेवर में बात की हैं. सलमान ने बताया कि वो जब जब किसी परेशानी में रहे हैं तब-तब शत्रुघ्न सिन्हा ने उनकी मदद की हैं. उनके लिए इंडस्ट्री में अपनी आवाज उठाई हैं. जिसके लिए वो उनके आभारी हैं.  उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा को अपने परिवार का हिस्सा बताया है.  शत्रुघ्न सिन्हा भी सलमान को अपने बेटे जैसा मानते हैं. 


सलमान के कहने पर सोनाक्षी को बनाया एक्ट्रेस 


बता दें  शत्रुघ्न सिन्हा एक ऐसे शख्स थे जो कभी नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखे, लेकिन उस वक्त सलमान खान ने ही शत्रुघ्न सिन्हा को मनाया. तब जाकर शत्रुघ्न सिन्हा अपनी बेटी सोनाक्षी को बॉलीवुड में भेजने के लिए राजी हुए. सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी फिल्म का डेब्यू सलमान खान के साथ फिल्म दबंग से किया था. आज के वक्त में सोनाक्षी फिल्मों में काफी अच्छा काम कर रहीं हैं. वो जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने वाली हैं.