Salman Khan Tere Naam: ये दौर हर कलाकार की जिंदगी में आता है जब सफलता के बाद वो असफलता का स्वाद भी चखता है. ऐसा ही दौर सलमान खान (Salman Khan) के करियर में भी एक दफा आया लेकिन फिर सवेरा हुआ और भाईजान की मेहनत रंग लाई. एक ऐसी फिल्म उन्हें मिली जिसमे उनके डोलते करियर को संभाल लिया और ऐसा संभाला कि आज तक सलमान रोके नहीं रुके हैं. वो फिल्म थी तेरे नाम (Tere Naam) जो 2003 में रिलीज हुई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेरे नाम ने सलमान की संवारी किस्मत
साल 2003 में सलमान खान एक अलग ही अंदाज में दिखे. फिल्म का नाम था तेरे नाम. जिसके गाने सुपरहिट थे, कहानी दिल को छूने वाली थी और सबसे ज्यादा चर्चा हो रही थी सलमान खान के हेयरस्टाइल की जो उस फिल्म के बाद इतना चर्चा में रहा कि हर नौजवान उस वक्त वही हेयरस्टाइल रखकर घूमता था. हर ओर उस वक्त फिल्म के चर्चे ही हो रहे थे. 



फिल्म में सलमान खान के अपोजिट पहली बार भूमिका चावला दिखीं. इसी फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था और निर्जरा के किरदार में वो इतनी फिट बैठीं कि आज तक लोग उन्हें इसी नाम से जानते हैं. दमदार कहानी और जानदार कास्टिंग का ही जादू रहा कि बेहद कम बजट में बनकर तैयार हुई फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी. 


तेरे नाम ने की थी जबरदस्त कमाई 
सलमान और भूमिका की ये फिल्म लोगों के दिलों में ऐसी जगह बना गई कि आज तक कोई इसे रिप्लेस नहीं कर सका है. यही वजह रही कि फिल्म को लोगों ने खूब सराहा. इस फिल्म को सतीश कौशिक ने डायरेक्ट किया था और ये 10 करोड़ के बजट में बनी थी लेकिन रिलीज के बाद इसने धमाकेदार कमाई की. फिल्म ने 24 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. इस फिल्म की रिलीज के बाद सलमान खान को सबसे ज्यादा फायदा हुआ. क्योंकि उनका करियर इस फिल्म ने दोबारा संवार दिया.