Tiger 3 Run Time​: सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) को रिलीज होने में महज चंद दिन बचे हैं. ये फिल्म 12 नवंबर को सिनेमाघर में रिलीज हो जाएगी. फिल्म रिलीज से पहले फैंस का एक्साइटमेंट लोगों के बीच काफी ज्यादा है. लेकिन क्या आपको पता है रिलीज से महज 3 दिन पहले फिल्म में कुछ बदलाव किए गए हैं. जानिए ये बदलाव क्या है?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रन टाइम में हुआ बदलाव
'टाइगर 3' फिल्म को एडवांस बुकिंग में काफी ज्यादा अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि हो सकता है कि आने वाले दिनों में कई और फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दे. लेकिन रिलीज से चंद दिन पहले फिल्म में हुए कुछ बदलाव काफी अहम है. 'टाइगर 3' के रन टाइम में बदलाव किया गया है. पहले इस फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 33 मिनट और 38 सेकेंड था. लेकिन अब इसका रन टाइम 2 घंटे 36 मिनट कर दिया गया है, 


 



 


2 और बदलाव
'टाइगर 3' फिल्म को सेंसर बोर्ड ने वैसे को बिना किसी कट के पास कर दिया है. लेकिन कुछ शब्दों में बदलाव करने को कहा है. जैसे बेवकूफ की जरिए मशरूफ और मूर्ख की जगह व्यस्त. इसके अलावा एक और बदलाव है. ये बदलाव है RAW को RA&W कर दिया गया. 


 



 


कैटरीना कर रही प्रमोशन
'टाइगर 3' रिलीज होने के पहले कैटरीना कैफ काफी ज्यादा एक्टिव हो गई हैं. रमेश तुरानी की दिवाली पार्टी में एक्ट्रेस डार्क कलर का लहंगा पहनकर बन ठन कर निकली थीं. 'टाइगर 3' फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है. इसमें कैटरीना और सलमान खान के अलावा इमरान हाशमी भी लीड रोल में हैं. आपको बता दें, 'टाइगर 3' फिल्म की एडवांस बुकिंग 5 नवंबर से ओपन है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  महज 3 दिन में एडवांस बुकिंग 8 करोड़ के पार पहुंच गई है. जबकि टिकट 2 लाख 88 हजार 515 टिकटें बुक हो चुकी हैं.