Salman Khan Upcoming Movie Sher Khan: सलमान खान एक ऐसी फिल्म है, जिसको एक दशक से भी ज्यादा समय हो चुका है. जी हां, साल 2012 में सलमान और कपिल शर्मा की एक जंगल-एडवेंचर फिल्म 'शेर खान' की घोषणा की गई थी, लेकिन इसके बाद फिल्म को लेकर किसी का कोई रिस्पॉन्स और खबर सामने नहीं आई और धीरे-धीरे फैंस इस फिल्म के बारे में भूलते चले गए. इस फिल्म को एक वीएफएक्स से भरी एक्शन ड्रामा बताया गया था, जिसमें सलमान एक शेर-दिल ही-मैन के किरदार में नजर आने वाले थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो वीएफएक्स संबंधी कारणों से फिल्म को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है. इसका निर्माण और निर्देशन सोहेल खान द्वारा किया जाना था. हालांकि, इस फिल्म के ठंडे बस्ते में जाने के बाद सोहेल सलमान के साथ 'औज़ार', 'प्यार किया तो डरना क्या', 'हैलो ब्रदर' और 'जय हो' जैसी फिल्में बना चुके हैं. इसी बीच अब ऐसा लग रहा है कि सोहेल खान एक बार फिर इस प्रोजेक्ट को दोबारा शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. 



13 साल बाद 'शेर खान' होगा काम शुरू 


हाल ही में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग सीजन 10 के प्रमोशनल इवेंट में उन्होंने 'शेर खान' के साथ 'लार्जर दैन लाइफ' हिंदी सिनेमा में वापसी के बारे में एक मीडिया हाउस से खास बातचीत की और खुलासा किया कि वे इस फिल्म को अगले साल 2025 में फ्लोर पर ले जाने की योजना बना रहे हैं. इस दौरान सोहेल खान ने बात करते ये भी बताया कि उन्हें इस फिल्म को पिछले दिनों ठंडे बस्ते में क्यों डालना पड़ा? उन्होंने बताया, 'ये वीएफएक्स एक ऐसा क्षेत्र है जहां टेक्नोलॉजी तेजी से बढ़ रही है. हर बार जब हम 'शेर खान' की स्क्रिप्टिंग पूरी करते थे, तो मैं एक और मार्वल फिल्म देखता था और इससे मुझे ये महसूस होता था कि मैंने क्या लिखा है और मैं कैसा एक्शन चाहता हूं'. 



 'माई पंजाबी निकाह' भी ठंडे बस्ते से निकली बाहर 


सोहेल खान ने बात करते हुए आगे कहा, 'मुझे पता था कि जब तक फिल्म आएगी, ये पिछली तारीख की लगेगी'. सोहेल खान ने बात करते हुए आगे बताया, 'वे पहले से ही अनुमान लगा लेते हैं कि क्या होने वाला है. हमारी कार्रवाई ज्यादा मानवीय है. इसलिए जब हम टेक्नोलॉजी-आधारित कार्रवाई में जाते हैं, तो सुस्ती आती है. हम हाल के समय के बारे में सोचते हैं जबकि बाकी दुनिया आगे बढ़ती जा रहती है'. इसके अलावा उन्होंने ये भी खुलासा किया कि वे इस साल अपनी लंबे समय से लंबित रोमांटिक-कॉम 'माई पंजाबी निकाह' पर काम शुरू करेंगे, जिसमें रिपोर्ट के अनुसार, आयुष शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आने वाले थे.