धनतेरस पर फिर मिली सलमान खान को धमकी, पैसों की भी मांग, बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान के ऑफिस में आया `खतरे का कॉल`
एक बार फिर सलमान खान को धमकी दी गई है. उनके अलावा बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को भी धमकी भरा मैसेज मिला है. पुलिस ने इस मामले में नोएडा से गिरफ्तारी भी कर ली है. पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है और इस मामले की जांच हर एंगल से कर रही है.
सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. धनतेरस पर सलमान खान से जुड़ी ये खबर सामने आई है. इतना ही नहीं, बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को भी जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें फोन पर ये धमकी दी गई है. उनसे पैसों की भी मांग की गई. इस मामले में पुलिस ने नोएडा के एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है. आरोपी का नाम गुफरान बताया गया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह धमकी जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित पब्लिक रिलेशन ऑफिस में आई. धमकी भरा कॉल बीते शुक्रवार शाम को आया था. ऐसा बताया जा रहा है कि फोन ऑफिस के व्हाट्स ऐप पर शख्स ने जीशान सिद्दीकी और सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. इतना ही नहीं, पैसे की मांग भी की गई. फिलहाल इस मामले में जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के कर्मचारी की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर निर्मलनगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
सलमान खान को धमकी देने वाला गिरफ्तार
फिलहाल इस केस में एक 20 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार किया गया है.पुलिस ने आरोपी को नोएडा से दबोचा है और अभी तक पूछताछ में किसी भी गैंग से उसका संपर्क स्थापित नहीं हो पाया है. मुंबई पुलिस बांद्रा से नोएडा आई और नोएडा के सेक्टर 39 थाना इलाके के सेक्टर 106 से गुफरान उर्फ तैयब को गिरफ्तार किया जिसकी उम्र करीब 20 साल है. ये बरेली का रहने वाला है. मालूम हो, कुछ दिन पहले ही सलमान खान को धमकी देते हुए 5 करोड़ की मांग की गई थी जिसके बाद पुलिस ने झारखंड से आरोपी को दबोचा था.
बाबा सिद्दीकी को गोलियों से भूना
दशहरा वाले दिन जीशान सिद्दीकी के पिता बाबा सिद्दीकी को गोलियों से भून दिया गया था. इस हत्या के पीछे जेल मं बंद लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ बताया गया था. वहीं सलमान खान को भी लगातार धमकियां मिलती रही है. वह फिलहाल y+ सिक्योरिटी में हैं जहां 3 लेयर में उन्हें सुरक्षा दी जा रही है.
सो नहीं पा रहे थे सलमान खान
हाल में ही खबरें सामने आई थीं कि जब सलमान खान के अजीज दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई थी तो एक्टर खासा परेशान हो गए थे. वह इतनी चिंता में थे कि वह पूरी रात सो नहीं पाए थे. बाबा के बेटे जीशान को लगातार कॉल कर रहे थे.
खतरों के बीच लगातार काम कर रहे सलमान खान
सलमान खान सुरक्षा के खतरों के बीच भी लगातार काम कर रहे हैं. एक ओर वह जहां बिग बॉस 18 की शूटिंग कर रहे हैं तो दूसरी ओर सिकंदर फिल्म पर भी काम चल रहा है. इस बीच नवंबर के पहले हफ्ते में वह दबंग टूर के लिए दुबई में रवाना होने वाले हैं. जहां सोनाक्षी सिन्हा से लेकर तमन्ना भाटिया भी उनके साथ परफॉर्म करेंगी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.