Samantha Ruth Prabhu On Tattoos: एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) नागा चैतन्या (Naga Chaitanya) से तलाक के बाद अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर फोकस कर रही हैं. एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ कनेक्ट होती रही हैं. 


फैंस को सामंथा की नसीहत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब एक बार फिर से सामंथा ने इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब सेशन रखा था. इस सेशन के दौरान सामंथा ने एक नसीहत फैंस को दी है जिस दर्द से वो खुद गुजर चुकी हैं. दरअसल, सामंथा की बॉडी पर काफी सारे टैटू बने हैं. 


टैटू गुदवाना सामंथा को पड़ा भारी


एक्ट्रेस कई बार ये टैटू फ्लॉन्ट भी करती दिखाई दे चुकी हैं. हालांकि शादी से पहले एक्स हसबैंड से जुड़े टैटू गुदवाना सामंथा को भारी पड़ गया है और वो इन निशानों से अब खुश नहीं हैं. इसी को लेकर सामंथा ने अपने फैंस को नसीहत भी दी है. 


फैंन ने किया ये सवाल


इस सेशन के दौरान उनके एक प्रशंसक ने अभिनेत्री से पूछा वह अपनी बॉडी पर किस तरह का टैटू बनवाना चाहती हैं. जिस पर अभिनेत्री ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि उन्हें अब टैटू बनवाना पसंद नहीं है. अभिनेत्री ने जोर देकर कहा कि यंग लोगों को मेरी सलाह है कि कभी भी टैटू न बनवाएं.



ये हैं सामंथा के तीन टैटू


आपको बता दें कि सामंथा को तीन टैटू के लिए जाना जाता है, जो सभी उनके एक्स हसबैंड नागा चैतन्य से संबंधित हैं. सामंथा ने पहले टैटू में 'वाईएमसी' लिखाया था, जो सैम और नागा की पहली फिल्म 'ये माया चेसावे' के इनीशियल्स हैं.



तीसरा टैटू सबसे खास


दूसरा टैटू, जिसमें 'चाय' लिखा है, उसकी दाहिनी रिब पर बना हुआ है, जबकि तीसरा टैटू सबसे शानदार है, क्योंकि चैतू और सामंथा दोनों ने अपनी बाजू पर दो तीरों का एक ही जैसा टैटू गुदवाया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा अगली बार 'शकुंतलम' और 'यशोदा' में दिखाई देंगी.


यह भी पढ़ें: Vikrant Massey Wife: रियल लाइफ में बेहद बिंदास हैं विक्रांत मैसी की सीधी-सादी दुल्हनिया, हनीमून तस्वीरों से खुली पोल


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें