मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री समीरा रेड्डी का आज जन्मदिन है। समीरा 35 वर्ष की हो गई है। बॉलीवुड से पहले सांवली रंग की छरहरी काया वाली समीरा रेड्डी साउथ की फिल्मों की सुपरस्टार हुआ करती थी। समीरा का जन्म राजमुंदरी,आंध्रप्रदेश में हुआ था। उनके पिता सी.पी.रेड्डी एक बिजनेसमैन है। साल 2002 में समीरा ने फिल्म मैंने दिल तुझको दिया से बॉलीवुड में कदम रखा।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समीरा 1997 में गजल गायक पंकज उधास के म्यूजिक वीडियो और आहिस्ता से पहली बार स्क्रीन पर कदम रखा था। इसके बाद तमिल फिल्म सिटीजन से 2000 में बड़े पर्दे पर डेब्यू किया।  समीरा अमरिकन टॉक शो क्विन ओपरा विन्फ्रे की बहुत बड़ी फैन है और ओपरा के इंडिया विजिट के दौरान जब वे ओपरा से मिली तो उन्हें एक साड़ी गिफ्ट की। समीरा ने 21 जनवरी 2014 में अक्षय वर्दे से विवाह कर लिया। शादी के एक साल बाद 25 मई 2015 को समीरा ने बेटे को जन्म दिया और अब वे अपनी फैमिली में बिजी हो गई है।