बेटे के जन्म के 16 महीने बाद फिर मां बनने वाली हैं सना खान, कभी पहनती थीं शॉर्ट ड्रेस, छोड़ा बॉलीवुड तो बन गईं इस्लाम धर्म गुरु
Sana Khan ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की. जिसके बाद फैंस खुशी से झूम उठे. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बताया कि वो दोबारा मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस का एक बेटा है जिसका नाम सैय्यद ताहिर है.
Sana Khan Second Pregnancy: शोबिज से किनारा करके इस्लाम धर्म गुरु बन चुकीं सना खान (Sana Khan) ने फैंस को गुड न्यूज दी है. सना खान दोबारा मां बनने वाली हैं. ये खबर बॉलीवुड छोड़ चुकीं सना ने सोशल मीडिया पर फैंस को दी. सना एक बेटे की मां है और पहले बेटे जन्म के 16 महीने बाद फिर से मां बनने वाली हैं.
बनने वाली हैं दोबारा मां
सना खान ने सोशल मीडिया पर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया. इसके साथ ही एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा. इस वीडियो में सना ने लिखा कि 'सैयद तारिक जामिल बड़े भाई बनने के लिए एक्साइटेड है. डियर, अल्लाह हम लोग इस आशीर्वाद का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. अलहम दुल्ला.'
16 महीन का है बड़ा बेटा
सना खान ने 5 जुलाई, 2023 को अपने पहले बेटे को जन्म दिया था. इनके बेटे का नाम सैय्यद तारिक जमील है. इस नाम का खूबसूरत मतलब है. तारिक का मतलब है तारा या रात में आने वाला. वहीं जमील का मतलब है खूबसूरत. सना ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने बेटे का नाम ये इसलिए रखा था क्योंकि उन्हें लगता है कि इस नाम का इंसान पर बहुत असर होता है.
अंगूठे में सूजन, पड़ गई है नील और दर्द से चूर... आखिर निया शर्मा को हुआ क्या है?
2020 में की थी शादी
सना खान ने बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री से अचानक छोड़ने का ऐलान कर दिया था. जिसके कुछ वक्त बाद ही सना ने अचानक 2020 में सूरत के बिजनेसमैन मौलाना अनस सैय्यद से शादी की फोटोज शेयर कर दी. जिसके बाद हालांकि एक्ट्रेस काफी ट्रोल हुई थीं.
रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी ने नहीं दिया है अभी तक नोटिस का जवाब, 50 करोड़ के मानहानि केस पर वकील सना ने दिया अपडेट
बन गई धार्मिक गुरु
2007 में 'जर्नी बॉम्बे टू गोवा' में स्पेशल आइटम नंबर 'लावणी' करती दिखीं. इसके साथ गोल फिल्म के आइटम नंबर 'बिल्लो रानी' में दिखीं. इसके बाद उनके हाथ 'हल्ला बोल', 'वजह तुम हो' और 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' फिल्म में नजर आईं. साथ ही साथ तमिल और तेलुगू फिल्में भी करती रहीं. सना जहां एक ओर फिल्मों में हाथ आजमा रही थी तो वहीं टेलीविजन पर भी ट्राई कर रही थी.
साल 2012 में वो सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 6' का हिस्सा बनीं और दूसरी रनरअप रहीं. इस शो ने सना को पॉपुलैरिटी के चरम पर पहुंचा था. इसके साथ 'झलक दिखलाजा सीजन 7', 'खतरों के खिलाड़ी 7' के अलावा कई और रियलिटी शो का हिस्सा रहीं. इसके बाद वेब सीरीज 'जिंदाबाद' और 'स्पेशल ऑप्स' में सोनिया के किरदार में भी नजर आईं. फिलहाल बॉलीवुड के किनारा करने के बाद वो धार्मिक गुरु बन गई हैं. लोगों को सोशल मीडिया पर धर्म से जुड़ी सीख देती रहती हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.