नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. सारा आए दिन अपने लुक्स के कारण सुर्खियों में रहती हैं, क्योंकि उनके लुक्स लोगों को उनकी मां अमृता सिंह (Amrita Singh) की तरह नजर आते हैं. अब मदर्स डे के मौके पर सारा अली खान ने एक तस्वीर शेयर करके इस बात पर पक्की मोहर लगा दी है कि वह अपनी मां की हू-ब-हू कॉपी हैं 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां सारा और एक पुरानी तस्वीर को साझा करते हुए अपनी और अपनी मां की मिलती शक्ल को शेयर किया है. जिसके साथ सारा ने कैप्शन में लिखा है, 'जैसी मां वैसी बेटी (नॉट एक्चुअली) दुनिया में मेरी मां की तरह कोई नहीं है.'




इसके साथ सारा ने रविवार की सुबह अपनी नानी मां को शुक्रिया कहा है. इंस्टाग्राम पर सारा द्वारा साझा किए गए इस तस्वीर में अमृता और उनकी मां भी नन्हीं सारा संग नजर आ रही हैं.


तस्वीर के कैप्शन में सारा लिखती हैं, "मेरी मां की मां..मेरी मां को बनाने के लिए शुक्रिया. हैशटैगहैप्पीमदर्सडे."



मातृ दिवस पर सारा की यह तस्वीर लोगों को खूब पसंद आ रही है, जिसे अब तक 1,246,256 लाइक मिल चुके हैं.


हाल ही में सारा ने अपने वर्कआउट करने के एक वीडियो को भी साझा किया था, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हल्के बोझ की नहीं बल्कि एक मजबूत पीठ की कामना करें. ²ढ़ निश्चय के साथ जागो, संतुष्टि के साथ सो जाओ. खुद को थकने मत देना और अगर आप रूक जाते हैं या असफल हो जाते हैं या गिर जाते हैं, तो फिर से अपनी कोशिश जारी रखना."


अभिनय की बात करें, तो सारा आखिरी बार इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल' में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन भी थे.


आने वाले समय में वह 'कुली नंबर वन' के रीमेक में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी. इसके साथ ही सारा फिल्म 'अतरंगी रे' में अक्षय कुमार व धनुष संग काम करते दिखेंगी.


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें