Sara Ali Khan on grandmother Sharmila Tagore: एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपनी दादी और दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर को 'आधुनिकता की आवाज' कहा है. सारा अली खान ने खुलासा किया कि जब लड़कों की बात आती है तो उनकी दादी शर्मिला टैगोर उन्हें 'अच्छी सलाह' देती हैं. सारा अली खान ने फिल्मफेयर को दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में ट्रोल किए जाने के बारे में भी बात की और बताया कि कैसे वह इसमें अपनी उम्मीद तलाशती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) के बारे में बात करते हुए सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने कहा, ''मेरी दादी मेरी इकलौती जीवित ग्रैंडपेरेंट हैं. वह हम सभी के लिए एक आवाज हैं. और मुझे लगता है कि जब चीजें कठिन हो जाती हैं, जैसा कि उन्होंने 2020 में मेरे जीवन हुआ था. वह एक समय था, जो मेरे लिए बहुत अच्छा नहीं था. उस वक्त मेरे पिता मेरे लिए थे. और वह मेरी मां और भाई के लिए भी हैं. बेशक, वह मेरे पिता के लिए भी हैं. वह मुझे मेरी पारंपरिक जड़ों से जोड़ती हैं. वह आधुनिकता की आवाज भी हैं. जब लड़कों, फिल्मों और सामाजिक जीवन की बात आती है तो वह मुझे अच्छी सलाह भी देती हैं. वह एक चैंपियन हैं.''


बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है पाकिस्तानी क्रिकेटरों का नाम, एक ने तो कर ली थी शादी


'हर कोई आपको नीचे खींचने की कोशिश करेगा'
सोशल मीडिया और ट्रोलिंग पर बात करते हुए सारा अली खान ने कहा, ''मुझे लगता है कि आपको अपने अंदर से विश्वास रखना होगा, क्योंकि हर कोई आपको नीचे खींचने की कोशिश करेगा, खासकर यदि आप उन्हें ऐसा करने का अवसर देते हैं. सबसे पहले, बस आभारी रहें. ग्रेटिट्यूट की प्रैक्टिस करने से मदद मिलती है, क्योंकि यह हमेशा इससे भी बदतर हो सकता है... यह हमेशा चीजों को देखने के आपके तरीके के बारे में होता है.''


छोटे बाल, चेहरे पर मुस्कान, येलो प्रिंटेड ड्रेस... आलिया भट्ट की मासूमियत ने बनाया दीवाना


'मैं खुद से कहती हूं कि कम से कम वे मेरे बारे में बात तो कर रहे हैं'
सारा अली खान ने आगे कहा, ''उदाहरण के लिए, भले ही मुझे ट्रोल किया जा रहा हो, मैं खुद से कहती हूं कि कम से कम वे मेरे बारे में बात तो कर रहे हैं. अप्रासंगिक होने की कल्पना करें. एक अभिनेता के लिए वह मौत है. इसलिए इसे हमेशा इस तरह से देखें कि आप खुद को बता सकें कि यह और भी बुरा हो सकता था.''



वर्कफ्रंट पर सारा अली खान
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान की फिल्म 'मैट्रो इन दिनों' पाइप लाइन में हैं. इस फिल्म में सारा अली खान के साथ आदित्य रॉय कपूर भी हैं. सारा अली खान को आखिरी बार ओटीटी फिल्मों 'ए वतन मेरे वतन' और 'मर्डर मुबारक' में देखा गया था.