हैं क्या? `रोटी के साथ सोना परोसते थे...`, अंबानी फंक्शन के लिए सारा अली की ये बात सुनकर खड़े हो गए आपके भी कान! जानिए माजरा
Sara Ali Khan News: अंबानी फैमिली ने फंक्शन में रोटी के साथ सोना यानी गोल्ड परोसा था. ये बात सुनकर अगर आपके भी कान खड़े हो गए हैं...तो आइए, यहां जानते हैं आखिर सारा अली खान ये बात क्यों बोली है.
Sara Ali Khan about Ambani Family Function: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ऐसे तो अक्सर ही अपने बेबाक बातों के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. लेकिन कुछ समय पहले सारा ने एक ऐसी बात बोल दी थी, जिसने लोगों के कान खड़े कर दिए. सारा (Sara Ali Khan ) का कहना था कि अंबानी फैमिली के फंक्शन में रोटी के साथ सोना यानी गोल्ड परोसा गया था. सारा की इस बात ने हर किसी को हैरान कर दिया था, लेकिन बता दें एक्ट्रेस ने यह सब मजाक में बोला था. सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के फैमिली फंक्शन पर बात की थी और तब रोटी के सोने के परोसने की बात मजाक में कही थी. आइए, यहां जानते हैं सारा ने ऐसा क्यों कहा था...
रोटी के साथ सोना परोसते थे...ये क्यों बोल गईं सारा?
सारा अली खान (Sara Ali Khan News) ने हाल ही में एक मिड डे को एक इंटरव्यू दिया है. जहां एक्ट्रेस ने मजाकिया अंदाजज में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के जामनगर प्री-वेडिंग फंक्शन पर मजाकिया अंदाज में कहा गेस्ट को रोटी के साथ सोना परोसा गया था और उन्होंने वो खाया. साथ ही सारा ने कहा कि हर जगह हीरे ही हीरे थे. फिर मजाक से हटकर सारा ने कहा- उनकी पार्टी बहुत अच्छी, एक्साइटिंग, प्यारी थी, जिसमें मेहमानों का अच्छे से ध्यान रखा जाता है. मैं अनंत के साथ स्कूल गई हूं, राधिका को जानती हूं. मुझे लगता है कि पूरा अंबानी परिवार, नीता मैम जो धीरूभाई अंबानी स्कूल में मेरी चेयरपर्सन थीं, वह बहुत गर्मजोशी से स्वागत करती हैं.
अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग से बेस्ट मोमेंट
सारा अली खान ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के जामनगर वाले प्री-वेडिंग फंक्शन से अपने बेस्ट मोमेंट की बात भी की थी. सारा ने कहा था- मुझे लगता है कि मेरे लिए सबसे यादगार वो पल था जब मैंने अनंत और राधिका को हस्ताक्षर सेरेमनी में देखा था.
सारा अली खान का वर्कफ्रंट
सारा अली खान (Sara Ali Khan Movies) के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म ऐ वतन मेरे वतन में दिखाई दी थीं. उससे पहले सारा अली खान की फिल्म मर्डर मुबारक आई थी. सारा की लेटेस्ट दोनों फिल्में ओटीटी पर आई हैं, एक्ट्रेस आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर जरा हटके जरा बचके में विक्की कौशल के साथ नजर आई थीं.