Kangana Ranaut को फिर मिला नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के एक ट्वीट के लिए उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस भेजा गया है...
नई दिल्ली: शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक (Pratap Sarnaik) ने सोमवार को कहा कि उन्होंने एक ट्वीट के लिए अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है. रनौत ने कथित तौर पर एक ट्वीट किया था जिसमें कहा गया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे के दौरान सरनाईक के पास से पाकिस्तानी क्रेडिट कार्ड बरामद किया गया.
धन शोधन मामले में ईडी की जांच का सामना कर रहे प्रताप सरनाईक (Pratap Sarnaik) ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र के विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले के कार्यालय में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ नोटिस दिया है.
संवाददाताओं से बात करते हुए शिवसेना के विधायक ने कहा कि जांच एजेंसी द्वारा उनके आवास पर छापेमारी के दौरान पाकिस्तानी क्रेडिट कार्ड मिलने के कथित ट्वीट के लिए उन्होंने यह नोटिस दिया है .
'पीओके' टिप्पणी के लिए इससे पहले रनौत और सरनाईक की तकरार हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने फिर साधा Diljit Dosanjh पर निशाना, एक्टर ने दिया ऐसा जवाब; कर दी बोलती बंद
सरनाईक ने कहा, 'झूठी खबरों के जरिए मुझे बदनाम किया गया. मेरा परिवार और मैं ईडी की जांच में सहयोग कर रहा हूं.'उन्होंने कहा कि ईडी ने 24 नवंबर को उनके कार्यालय पर छापा मारा था.
सरनाईक ने आरोप लगाया कि रनौत के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ फर्जी खबरें फैलायी जा रही हैं. ठाणे जिला में ओवला माजीवडा से शिवसेना विधायक ने कहा, 'ईडी के छापे के दौरान मेरे यहां से भी कुछ भी अवैध सामग्री जब्त नहीं की गयी.'
रनौत ने 12 दिसंबर को शिवसेना विधायक का नाम लिए बिना एक ट्वीट किया था, 'जब मैंने कहा था कि मुंबई पीओके जैसा लग रहा है, तब इन्होंने मेरा मुंह तोड़ने की धमकी दी थी. भारत के लोगों...उन्हें पहचानिए जो आपके लिए सबकुछ दांव पर लगा रहे हैं और जो आपका सबकुछ छीन रहे हैं. जिन पर आप भरोसा करते हैं वही आपका भविष्य तय करते हैं. भारत पाकिस्तान ना बन जाए संभालो यारों.'
इसके बाद अभिनेत्री ने किसी व्यक्ति के एक पोस्ट को रीट्वीट किया था जिसमें कहा गया, 'शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक के आवास से पाकिस्तानी नागरिक का क्रेडिट कार्ड बरामद किया गया.'