Malaika Arora on Sex Symbol: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बॉलीवुड की सबसे हॉट सेलिब्रिटीज में से एक हैं. इस बात में कोई शक नहीं है कि मलाइका 49 साल की उम्र में भी गजब ढाती हैं. अक्सर मलाइका (Malaika Arora) को 'सेक्स सिंबल' (Sex Symbol) कहा जाता है. लेकिन इसे लेकर खुद मलाइका को भी कोई आपत्ति नहीं है. यानी कह सकते हैं कि एक्ट्रेस ने इस टैग को खुशी-खुशी स्वीकार किया है और इस बात का खुलासा हाल ही में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने खुद किया है. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें इस टैग के साथ कोई प्रॉब्लम नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मलाइका ने बताई वजह


 


 मलाइका अरोड़ा लेटेस्ट वीडियो  उर्फी जावेद लेटेस्ट वीडियो
 सपना चौधरी लेटेस्ट वीडियो  नोरा फतेही लेटेस्ट वीडियो
 मोनालिसा लेटेस्ट वीडियो  मौनी रॉय लेटेस्ट वीडियो
 दिशा पाटनी लेटेस्ट वीडियो  जाह्नवी कपूर लेटेस्ट वीडियो
 रुबीना दिलैक लेटेस्ट वीडियो  अवनीत कौर लेटेस्ट वीडियो

मलाइका ने फिल्मों में भले ही एक्टिंग नहीं की लेकिन उनके किए हुए आइटम नंबर अभी भी लोगों की हिट लिस्ट में हैं. 'छैया-छैया' से लेकर 'मुन्नी बदनाम' तक मलाइका का हर आइटम सॉन्ग हिट रहा. खैर हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा ने ये भी बताया कि उन्हें सेक्स सिंबल कहे जाने पर क्यों कोई परेशानी नहीं है. मलाइका ने कहा-'मुझे सेक्स सिंबल कहलाना बहुत पसंद है, इससे मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है. प्लेन जेन कहलाने के बजाय मैं सेक्स सिंबल कहलाना पसंद करुंगी. इस टैग से मैं बहुत खुश हूं'. 


सिर्फ आइटम गर्ल नहीं



इसके अलावा मलाइका अरोड़ा ने आइटम गर्ल होने पर भी बात की और कहा- 'मैं कुछ आइटम नंबर्स से कहीं ज्यादा हूं. शुरूआत में सिर्फ यही देखा गया था कि मैं एक खूबसूरत चेहरा और बॉडी हूं. मैं स्क्रीन पर शानदार दिखती हूं और डांस भी करती हूं. लेकिन मुझे लगता है कि 30 से ज्यादा समय तक लगातार काम करते रहना आसान नहीं है. सिर्फ अच्छा दिखने की वजह से आप ऐसा नहीं कर सकते हैं. कभी न कभी आपके लुक फीके पड़ेंगे. इसलिए इससे आगे बढ़ना होगा'. खैर, बात करें मलाइका के वर्कफ्रंट की तो आखिरी बार उन्हें डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 'मूविंग इन विद मलाइका' में देखा गया था. ये एक टॉक शो है जिसमें मलाइका ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बहुत से किस्से शेयर किए.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहलेसबसे आगे