Shabana Azmi on Mithun Chakraborty: शबाना आजमी (Shabana Azmi) को बॉलीवुड में 50 साल हो गए हैं. बीते 50 सालों में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के नामचीन कलाकारों के साथ काम किया और खास मुकाम हासिल किया. इस दौरान एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मिथुन चक्रवर्ती को लेकर ऐसी-ऐसी बातें बताई जिसे जानकर आप शॉक्ड हो जाएंगे. शबाना ने ना केवल मिथुन की इन्सिक्योरिटी को लेकर बात की, साथ ही ये भी बताया कि वो अपने डार्क स्किन टोन को लेकर काफी परेशान रहते थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुरुआती दिनों में रहते थे परेशान
शबाना आजमी ने 'द इनविंसिबल विद' अरबाज खान (Arbaaz Khan) चैट शो में गई थीं. इस शो में एक्ट्रेस ने ना केवल अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई बातें बताई बल्कि मिथुन चक्रवर्ती के बार में भी कुछ ऐसा बताया जिसे जानकर आपको धक्का जरूर लग सकता है. एक्ट्रेस ने कहा कि करियर के शुरुआती दिनों में मिथुन चक्रवर्ती मेरे घर आया करते थे और अपने दांतों और स्किन टोन को लेकर इन्सिक्योर रहते थे. 


 



 


 



वो फिल्म जिसे देख टीनेजर्स करने लगे थे 'क्राइम', खुद डायरेक्टर ने लगवाया था मूवी पर बैन; एक्टर्स का भी हो गया था बुरा हाल


रहते थे इन्सिक्योर
शो के होस्ट अरबाज खान से शबाना आजमी ने आगे कहा- 'उस वक्त मिथुन चक्रवर्ती मेरे जूनियर थे. मेरे घर आते थे और कहते थे कि ना तो मेरा फेयर कम्प्लेक्शन है और दांत बाकी लोगों से थोड़े अलग है. मेरी मां उन्हें गले से लगाती थीं और कहती थीं कि तुम्हें इन चीजों को लेकर बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. तुम बेहतरीन डांसर हो. मां के ये कहते ही, हम सभी लोगों को कॉन्फिडेंस मिलता था.' 


 



मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक ही नहीं, इन बॉलीवुड सेलेब्स ने भी बिना तलाक लिए की दूसरी शादी


जावेद अख्तर की शराब की लत से कैसे किया डील
इस दौरान शबाना आजमी ने जावेद अख्तर की शराब की लत से डील कैसे किया ये भी बताया. एक्ट्रेस ने कहा- 'ये काफी मुश्किल था. अरबाज खान और शबाना आजमी की बातचीत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.' 


मिथुन संग कई फिल्मों में किया काम
शबाना आजमी सिनेमाजगत में मिथुन चक्रवर्ती की सीनियर थीं. इन दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. ये सारी फिल्में हिट रहीं. इन फिल्मों में 'समीरा', 'हम पांच', 'झूठी शान', 'नसीहत',  'अशांति' और 'अमर दीप' शामिल हैं.