Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: करण ने खुद बताई ये बात जरूरी, क्यों शाहरुख ने रखी उनकी फिल्म से दूरी
Karan Johar Film: शाहरुख खान के बारे में अब यह साफ हो चुका है कि वह रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर नहीं आएंगे. करण जौहर ने खुद यह बात बताई है. लेकिन इस बात की चर्चाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं कि आखिर क्यों ऐसा हो रहा है. क्यों फिल्म में शाहरुख का कैमियो नहीं है, जानिए...
Shah Rukh Khan: शाहरुख खान और करण जौहर की दोस्ती जगजाहिर है. दोनों एक-दूसरे को परिवार की तरह मानते हैं. करण जौहर (Karan Johar) की डेब्यू फिल्म कुछ कुछ होता है में शाहरुख खान थे. करण जौहर सात साल बाद फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) से निर्देशन में लौट रहे हैं. लोग अनुमान लगा रहे थे कि वह दर्शकों को जरूर बड़ा सरप्राइज देंगे. करण की फिल्मों में अक्सर बड़े सितारे कैमियो रोल करते देखे हैं. नए एक्टरों को लॉन्च करने वाली स्टूडेंट ऑफ द ईयर में काजोल (Kajol) ने आकर सबको सरप्राइज किया था, जबकि सितारों से सजी ऐ दिल है मुश्किल है में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) नजर आई थीं.
प्यार और दुआएं साथ
लंबे समय से चर्चा थी कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में कैमियो करते दिखेंगे. करण की पिछली फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में भी शाहरुख नजर आए थे. खबरों में कहा जा जा रहा था कि शाहरुख खुद रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आना चाहते थे. लेकिन हाल में करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम लाइव में इस बात का खंडन किया कि शाहरुख फिल्म में कैमियो रोल में दिखेंगे. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कि वह इस फिल्म में नहीं दिखेंगे, मगर उनका प्यार और दुआएं हमेशा मेरे साथ रहेंगी. अब मीडिया की खबरों में भी इस बात की पुष्टि हो गई है और शाहरुख के फिल्म में न दिखने का कारण भी सामने आ गया है.
फिर कोई मतलब नहीं
पोर्टल कोईमोई के अनुसार, शाहरुख इस कहानी में कहीं -फिट- नहीं हो रहे थे. फिल्म के सूत्र से जुड़े हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि करण कहने भर को शाहरुख का फिल्म में अपीयरेंस कराना नहीं चाहते थे. उन्हें लगता है कि जब तक कहानी में शाहरुख जैसे सितारे की कोई अहम जरूरत न हो, उन्हें लाने का कोई अर्थ नहीं है. हालांकि करण को यह भी सुझाव दिया कि शाहरुख को फिल्म के किसी गाने में लाया जा सकता है, तो उन्होंने इंकार कर दिया. करण को यह भी डर खा कि अगर शाहरुख गाने में सिर्फ चंद सेकेंड के लिए ही दिखे और गायब हो गए, तो उनके फैन्स नाराज हो सकते हैं. इसका खामियाजा फिल्म को उठाना पड़ता. उल्लेखनीय है कि शाहरुख कभी दोस्तों की फिल्म में कैमियो रोल के लिए इंकार नहीं करते. आज तक वह करीब 30-35 में स्पेशल अपीयरेंस के तौर पर अपनी झलक दिखा चुके हैं.