पकड़ा गया शाहरुख खान को धमकी देने वाला आपोरी! छत्तीसगढ़ से हुई गिरफ्तारी; पेशे से वकालत करते है फैजान खान
Shah Rukh Khan Threat: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने मंगलवार, 12 नवंबर को छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिस पर शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है. फिलहाल पुलिस उस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है. आरोपी की पहचान एक वकील के तौर पर हुई है.
Shah Rukh Khan Threat Accused Arrested: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को काफी समय से जान से मारने की धमकी मिल रही है. इसी बीच बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान को भी 5, नवंबर को जान से मारने की धमकी मिली थी. इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और छत्तीसगढ़ से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने मंगलवार, 12 नवंबर को छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिस पर शाहरुख को धमकी देने का आरोप है.
फिलहाल पुलिस उस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है. आरोपी की पहचान एक वकील मोहम्मद फैजान खान के तौर पर हुई है. फैजान खान ने शाहरुख से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी, जिसके बाद उसे रायपुर में उसके घर से हिरासत में लिया गया है. फैजान का कहना था कि वो 14 नवंबर को मुंबई आकर बांद्रा पुलिस को बयान देगा, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसे धमकियां मिल रही थीं. इसी वजह से उसने मुंबई पुलिस कमिश्नर को खत लिखकर सुरक्षा का हवाला देते हुए वर्चुअली बयान देने का अनुरोध किया था.
पकड़ा गया शाहरुख को धमकी देने वाला आरोपी
मुंबई पुलिस ने पिछले हफ्ते बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में रायपुर से एक वकील को गिरफ्तार किया है. रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई पुलिस ने मंगलवार सुबह रायपुर पुलिस को सूचना दी कि उन्होंने शाहरुख खान को धमकी देने वाले कॉल के मामले में पंडरी थाना क्षेत्र से फैजान खान नाम के वकील को पकड़ा है. उन्होंने आगे बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक शाहरुख खान को धमकी भरा कॉल फैजान नाम के व्यक्ति के रजिस्टर्ड नंबर से किया गया था.
12 नवंबर को रायपुर से गिरफ्तार हुआ आरोपी
मुंबई पुलिस ने 7 नवंबर को जांच के दौरान रायपुर का दौरा किया और फैजान खान को पूछताछ के लिए बुलाया था. फैजान ने पुलिस से पूछताछ के दौरान कहा कि उसका फोन चोरी हो गया था. इसके बारे में उसने 2 नवंबर को खमारडीह पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. संतोष सिंह ने बताया कि मुंबई पुलिस फैजान को रायपुर की अदालत में पेश करेगी और वहां से ट्रांजिट रिमांड की मांग करेगी. फैजान ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उसके नंबर से की गई धमकी भरी कॉल एक साजिश थी, क्योंकि उसने शाहरुख खान के खिलाफ केस दर्ज करवाया था.
फैजान खान ने किए चौंकाने वाले दावे
फैजान खान ने दावा किया कि उसने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शाहरुख खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें ये आरोप था कि उन्होंने दो धार्मिक समूहों के बीच नफरत फैलाने की कोशिश की. फैजान ने ये भी कहा कि उसे इस मामले में फंसाया जा रहा है. उसने एक वीडियो लिंक शेयर करते हुए ये आरोप लगाया कि 1993 की फिल्म 'अंजाम' में शाहरुख खान ने एक हिरण को मारा था और उसे पकाकर खाने को कहा था. इसके अलावा, फैजान ने ये भी कहा कि शाहरुख खान का आतंकवादी तत्वों से संबंध है. हालांकि, अभी उससे पूछताछ की जा रही है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.