Raj Kumar Hirani Film Dunki: शाहरुख खान की पठान के बाद उनकी जवान (Film Jawaan) का इंतजार हो रहा है. इधर, सितंबर में यह फिल्म रिलीज होगी और इसके बाद तुरंत उनकी अगली फिल्म डंकी (Film Dunki) को सिनेमाघरों में लाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. निर्माता-निर्देशक राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की डंकी से बॉलीवुड को बहुत उम्मीदें हैं. उन्होंने आज तक कोई फ्लॉप फिल्म नहीं बनाई है. हिरानी ने इस बार डंकी फ्लाइट्स को अपनी कहानी के केंद्र में रखा है. डंकी फ्लाइट्स उन अंतरराष्ट्रीय विमानों की उड़ानों को कहा जाता है, जिनमें छुपा कर अवैध प्रवासी खास तौर पर कनाडा या अमेरिका ले जाए या लाए जाते हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म में शाहरुख ऐसे ही अवैध प्रवासी के रूप में दिखाई देंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिवाली सीजन का गिफ्ट
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक फिल्म के निर्माता अब डंकी के टीजर को रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार डंकी का टीजर दिवाली (Diwali 2023) सीजन में आ सकता है. राजकुमार हिरानी इसे दिवाली पर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं. जल्द ही इस बारे में अंतिम निर्णय भी किया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि सलमान खान स्टारर टाइगर 3 (Tiger 3), दिवाली के आस-पास 10 नवंबर को रिलीज होगी. ऐसे में पूरी संभावना है कि डंकी का टीजर भी उसी समय के आसपास रिलीज होगा. साथ ही फिर इस टीजर को निर्देशक मनीष शर्मा की टाइगर 3 में जोड़ दिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी टाइगर 3 में एक कैमियो रोल निभा रहे हैं.


रिकॉर्ड पर नजर
वैसे तो डंकी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं सामने नहीं आई है. लेकिन शाहरुख खान ने इसे उन लोगों की कहानी बताया है, जो विदेश में गलत तरीके से जाकर फंस जाते हैं और फिर घर वापस आना चाहते हैं. फिल्म में तापसी पन्नू भी हैं. वह पहली बार किसी फिल्म में शाहरुख की हीरोइन के रूप में नजर आएंगी. डंकी दिसंबर में रिलीज होने वाली है. निश्चित ही यह फिल्म अगर समय से आती है तो 2023 शाहरुख के करियर का सबसे शानदार साल हो सकता है. उनकी पठान बड़ी सफल रही है और सितंबर में आ रही जवान के बारे में भी यही माना जा रहा है कि वह बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ेगी. ऐसे में शाहरुख खान की तरफ से प्रशंसकों के लिए डंकी का टीजर दिवाली पर बड़ा तोहफा हो सकता है.