Shah Rukh Khan Upcoming Film: दुनिया के सबसे बड़े फिल्मी सितारों में गिने जाने वाले शाहरुख खान को एक्टिंग नहीं आती. आप इस बात को नहीं मानेंगे, भले ही आप उनके फैन न हों. लेकिन एक पाकिस्तानी मॉडल-एक्ट्रेस ने कैमरे के सामने यह दावा करते हुए तमाम लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. सच यह है कि शाहरुख अपने एक खास रूमानी अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं और दुनिया के कोने-कोने में फैन्स उनकी मुस्कान देखने की तमन्ना रखते हैं. तीन दशक से ज्यादा समय से वह बॉलीवुड में हैं. लेकिन पाकिस्तानी मॉडल और अभिनेत्री महनूर बलोच (Mahnoor Baloch) ने एक प्रोग्राम में कहा कि शाहरुख वास्तव में अच्छे बिजनेस मैन हैं और उन्हें एक्टिंग नहीं आती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पर्सनैलिटी अच्छी है
एक पाकिस्तानी टॉक में महनूर बलोच से एंकर इस बारे में बात कर रहे थे कि कौन सी चीज किसी व्यक्ति को वास्तव में आकर्षक बनाती है. बलोच ने कहा सिर्फ शारीरिक बनावट से किसी का व्यक्तित्व आकर्षक नहीं हो जाता. उन्होंने तब शाहरुख का उदाहरण देते हुए कहा कि शाहरुख की पर्सनैलिटी बहुत अच्छी है, लेकिन अगर आप उन्हें खूबसूरती और हैंडसम होने के पैमाने के पैमाने पर आंकेंगे तो वह बातें उनमें नहीं हैं. लेकिन उनका आभामंडल इतना मजबूत है कि वह अच्छे दिखते हैं. बलोच के अनुसार शाहरुख के पास वह आभामंड है, जो कई खूबसूरत लोगों के पास है. इसलिए लोग उन्हें नोटिस तक नहीं करते.



मार्केटिंग का जादू
बलोच यहीं नहीं रुकी और उन्होंने आगे कहा कि शाहरुख खान के बारे में मेरी राय है कि उन्हें अभिनय नहीं आता है. लेकिन वह एक बढ़िया बिजनेसमैन हैं. वह जानते हैं कि अपनी मार्केटिंग कैसे करनी है. हो सकता है कि उनके फैन और लोग अन्य लोग मुझसे असहमत हों. मेरी राय में शाहरुख की पर्सनैलिटी अच्छी है, वह खुद की अच्छी मार्केटिंग करते हैं. जबकि बहुत से अच्छे अभिनेता हैं, जो उतने सफल नहीं हैं. बलूच की इन बातों ने पाकिस्तान और भारत समेत तमाम जगहों पर शाहरुख के फैन्स को हैरान किया है. कई लोग बलूच की इस राय की आलोचना कर रहे हैं. सब अपने-अपने हिसाब से शाहरुख की पर्सनैलिटी और एक्टिंग की खूबियां सोशल मीडिया में गिना रहे हैं.