Shah Rukh Khan Viral Video: हाल ही में हिंदी सिनेमा से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले शाहरुख खान ने 77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर नजर आए. जहां किंग खान ब्लैक शर्ट के साथ ब्लेजर और पेंट में काफी हैंडसम लग रहे थे. उन्होंने अपने लुक से फैंस का खूब दिल जीत लिया. इसके अलावा हिंदी सिनेमा के साथ-साथ फैंस के लिए ये प्राउड मोमेंट था  जब सुपरस्टार को स्विट्जरलैंड में पार्डो अल्ला कैरियरा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिनके यूजर्स को हैरान कर दिया. SRK का ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया, जिसको लेकर यूजर्स दो हिस्सों में बट गए. दरअसल, वीडियो में शाहरुख अवॉर्ड फंक्शन के रेड कार्पेट पर पैपराजी को पोज देते नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक्टर एक बुजुर्ग आदमी को धक्का देकर किनारे करते नजर आ रहे हैं, जिसने लोगों को खूब हैरान कर दिया. 



शाहरुख खान की स्पीच ने खींचा सबका ध्यान


वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि शाहरुख उस इंसान को जानते हैं और वो उनके दोस्त हैं. हालांकि, कुछ यूजर्स को ये एक मजेदार हरकत लग रही है और उनका कहना है कि शाहरुख ने ये सब मजाक मस्ती में किया. बता दें, 77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख की स्पीच काफी वायरल हो रही है. इस दौरान शाहरुख ने वहां मौजूद लोगों के सामने अपने दिल की बात की और साथ ही उन्होंने ये भी माना कि वो जिस अवॉर्ड से उनको सम्मानित किया जा रहा है वो उसका ठीक से नाम नहीं ले पा रहे हैं.