Shahid Kapoor-Fardeen Khan Fight: बॉलीवुड की मशहूर प्रेम कहानियों में से एक कहानी करीना कपूर (Kareena Kapoor) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की भी है. एक जमाना था जब दोनों एक दूसरे के प्यार में पागल थे. दोनों ही एक दूसरे को लेकर काफी पजेसिव भी थे और इसी का नतीजा था कि फिल्म फिदा की शूटिंग के दौरान शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपने को एक्टर फरदीन खान (Fardeen Khan) से भी उलझने से नहीं डरे थे. दोनों के बीच फाइट की वजह करीना कपूर थी और बॉलीवुड वालों के इस झगड़े के चर्चे तो आज भी खूब होते हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म में फरदीन-करीना के बीच था लव मेकिंग सीन
साल 2004 में रिलीज फिल्म फिदा करीना कपूर और शाहिद कपूर की साथ में पहली मूवी थी जिसमें फरदीन खान के साथ उनका लव एंगल था. फिल्म  दोनों के बीच काफी हॉट रोमांटिक सीन था. उस वक्त शाहिद करीना को डेट कर रहे थे. और कहा जाता है कि इस सीन की शूटिंग के दौरान सेट पर मौजूद थे. लेकिन ना जाने क्या हुआ कि शूटिंग के दौरान इस सीन को देख वो भड़क उठे और फरदीन खान से उलझ बैठे. देखते ही देखते झगड़ा इस कदर बढ़ा कि बात हाथापाई तक पहुंचने वाली थी लेकिन क्रू के लोगों ने बीच में आकर बात को संभाल लिया. 



बाद में खुद इंटरव्यू में फरदीन खान ने इस पर बात की थी और माना था कि शाहिद के साथ उनकी कभी नहीं बनी और उन्होने एक्टर को इमैच्योर तक कह दिया था. इसके बाद शाहिद जब ईसा देओल के साथ कॉफी विद करण में पहुंचे तो उन्होंने इस पर खुलकर बात की थी और कहा था कि फरदीन को उनसे कोई प्रॉब्लम थी तो वो उनसे बात कर सकते थे लेकिन वो मीडिया में गए. जिसके बाद ये तीन फिर कभी साथ नहीं दिखे. और ना ही शाहिद-व फरदीन ने स्क्रीन शेयर की. फिलहाल फरदीन एक बार फिर पर्दे पर वापसी को तैयार हैं.