Shahid Kriti New Film: 9 फरवरी को इश्क में डूबेंगे शाहिद कपूर-कृति सेनन, `तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया` का नया पोस्टर रिवील
Shahid Kapoor ने अपनी नई फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही फिल्म का नाम भी रिवील किया. शाहिद के साथ फिल्म की लीड एक्ट्रेस कृति सेनन पोस्टर में कोजी पोज देती नजर आ रही हैं.
Shahid Kapoor New Film: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कृति सेनन (Kriti Sanon) ने बड़ा अनाउंसमेंट किया है. इन दोनों ने अपनी मचअवेटेड फिल्म का ना केवल नाम रिवील किया बल्कि फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. शाहिद और कृति की ये रोमांटिक फिल्म इसी साल वैलेंटाइन वीक में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के रिलीज डेट के साथ एक मोशन पोस्टर भी रिलीज किया है.
इस वैलेंटाइन रोमांस होगा दोगुना
शाहिद कपूर और कृति सेनन ने कई महीने पहले अपनी इस फिल्म का ऐलान किया था. हालांकि उस वक्त इस फिल्म का नाम रिवील नहीं किया था. लेकिन अब इन दोनों सितारों ने फैंस को डबल धमाका किया है. इस फिल्म का ना केवल नाम अनाउंस किया बल्कि फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है. शाहिद कपूर के इस पोस्ट के मुताबिक 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) इसी साल वैलेंटाइन वीक में 9 फरवरी, 2024 को थियेटर में रिलीज होगी.
लिखा ये पोस्ट
फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए शाहिद कपूर ने लिखा- 'इस वैलेंटाइन वीक देखिए इंपॉसिबल लव स्टोरी. तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया. 9 फरवरी, 2024 को सिनेमाघर में. इस फिल्म को मैडॉक के बैनर तले बनाया गया है.'
बाइक वाले पोस्ट ने बढ़ाई थी धड़कन
बीते साल 9 अप्रैल को शाहिद कपूर ने इस फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया था. इस पोस्टर में शाहिद और कृति एक साथ बाइक पर समुद्र किनारे रोमांस करते दिखे थे. इस पोस्टर ने फैंस का एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ा दिया था. हालांकि उस वक्त फिल्म का नाम अनाउंस नहीं हुआ था. वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद आखिरी बार Bloody Daddy में नजर आए थे. जबकि कृति सेनन आखिरी बार टाइगर के साथ गणपथ फिल्म में नजर आई थीं.