#14YearsOnTheTop Trending: शाहरुख खान की `पठान` ने 14 साल बाद तोड़ा आमिर खान का रिकॉर्ड, जश्न में डूबे फैंस
Pathaan फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान का 14 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस फिल्म के रिकॉर्ड तोड़ते ही सोशल मीडिया पर आमिर खान के फैंस #14YearsOnTheTop ट्रेंड करवा रहे हैं.
Pathaan Breaks Aamir Khan Record: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ऐसी मजबूत पकड़ बनाई कि लगातार कोई ना कोई रिकॉर्ड तोड़ रही है. लेकिन अब 'पठान' फिल्म ने आमिर (Aamir Khan) खान का बॉक्स ऑफिस पर 14 साल बाद रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस फिल्म ने जैसे ही रिकॉर्ड तोड़ा तो फैंस आमिर खान के 14 साल तक बॉक्स ऑफिस पर टॉप में रहने का जश्न मना रहे हैं. इसी के साथ सोशल मीडिया पर #14YearsOnTheTop ट्रेंड करने लगा.
14 साल से टॉप पर हैं आमिर खान
आमिर खान की लंबे वक्त से भले ही कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हुई. लेकिन बावजूद इसके आमिर खान बॉक्स ऑफिस पर बीते 14 साल से टॉप पर चल रहे हैं. पढ़ने में हो सकता है कि आपको एक बार ये थोड़ा अटपटा लगे. दरअसल, आमिर खान बीते कई साल से अपना खुद रिकॉर्ड बनाते हैं और अपना ही रिकॉर्ड तोड़ देते हैं. जब आमिर खान की फिल्म 'गजनी' रिलीज हुई थी तो किसी को अंदाजा नहीं था कि वो इतनी ज्यादा हिट हो जाएगी. खास बात है कि 'गजनी' फिल्म के रिकॉर्ड को आमिर ने भी अपनी फिल्म '3 ईडियट्स' से तोड़ा था.
फैंस कर रहे ऐसे-ऐसे पोस्ट
सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा- 'बीते 14 साल से अलग-अलग फिल्में देने के बाद आमिर हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर हैं और अपनी पोजीशन पर टिके हुए हैं. हालांकि शाहरुख खान ने अब वो पोजीशन ले ली है. लेकिन जल्द ही आमिर खान इस पोजीशन पर वापस आएंगे.'
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं