Shaitaan Box Office Total Collection: अजय देवगन और आर माधवन की नई फिल्म 'शैतान' को फिल्मी ऑडियंस के साथ-साथ क्रिटिक्स के भी भरपूर तारीफें मिल रही हैं. साइकॉलोजिकल हॉरर 'शैतान' को सिर्फ तारीफें ही नहीं बल्कि सिनेमाघरों में जमकर ऑडियंस मिल रही है. पहले दिन अजय-माधवन स्टारर का बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा जादू देखने को मिला है. 'शैतान' (Shaitaan Movie) के ओपनिंग डे कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिन्हें देख ऐसा लग रहा है कि यह साल की दूसरी बड़ी ओपनर साबित हो सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शैतान का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू


सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड्स रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन (Ajay Devgn) और आर माधवन की फिल्म ने 14.50 करोड़ का बिजनेस किया है. यह आंकड़े अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक हैं, जो ऑफिशियल आंकड़ों से अलग हो सकते हैं.  एंटरटेनमेंट खबरों की मानें तो 'शैतान' ने पहले ही दिन डबल डिजिट में बंपर कमाई करने के साथ राज 3 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 'शैतान' से पहले इमरान हाशमी, बिपाशा बसु और ईशा गुप्ता की हॉरर फिल्म बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर थी. रिपोर्ट्स की मानें तो 'राज 3' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 10.33 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं अब 'शैतान' ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और एक नया आंकड़ा हिंदी हॉरर फिल्मों के लिए सेट कर दिया है.


साल 2024 की टॉप ओपनर हिंदी फिल्में


बॉलीवुड के लिए साल 2024 एक पॉजिटिव नोट पर शुरू हुआ है. जनवरी के महीने में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण (Hrithik-Deepika fighter) की फिल्म 'फाइटर' ने 24.60 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था. 'फाइटर' के बाद शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने 7.02 करोड़ पहले दिन कमाए थे. फिर यामी गौतम की 'आर्टिकल 370' ने 6.12 करोड़ का ओपनिंग डे पर बिजनेस किया था. ऐसे में अर्ली ट्रेंड्स में सामने आए आंकड़ों के अनुसार, 'फाइटर' के बाद 'शैतान' इस साल की दूसरी बड़ी ओपनर मानी जा रही है.