Shatrughan Sinha Reacts on Sonakshi Sinha Wedding: एक्टर-पॉलिटिशियन शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी सोनाक्षी सिन्हा की शादी की अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. सोमवार को यह खबर पूरे मीडिया में छाई हुई थी कि सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को मुंबई में अपने कथित बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) से शादी करने वाली हैं. हालांकि, सोनाक्षी और जहीर ने अभी तक दावों को लेकर कोई बयान नहीं दिया है. वहीं, शत्रुघ्न सिन्हा ने भी कहा कि सोनाक्षी ने उन्हें इस बारे में कुछ भी नहीं बताया है. उन्होंने कहा कि आजकल बच्चे शादी के लिए इजाजत नहीं मांगते. इसके बजाय वे केवल माता-पिता को बस अपने फैसले के बारे में जानकारी दे देते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने टाइम्स नाऊ के साथ बातचीत में कहा, ''मैं अभी दिल्ली में हूं. लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद में यहां आ गया. मैंने अपनी बेटी के प्लान्स के बारे में किसी से बात नहीं की है. तो आपका सवाल यह है कि क्या वह शादी कर रही है? इसका जवाब यह है कि उसने मुझे इसके बारे में कुछ नहीं बताया है. मैं भी उतना ही जानता हूं, जितना मैं मीडिया में पढ़ता हूं. यदि वह मुझे विश्वास में लेती है, तो मैं और मेरी पत्नी दोनों को अपना आशीर्वाद देंगे. हम कामना करते हैं कि वह हमेशा खुश रहें.''


'पंचायत 3' के सचिव जी को हर एपिसोड के मिले 70,000 रुपये? जितेंद्र कुमार बोले- 'ये कोई बात...'


'हमें अपनी बेटी के फैसले पर पूरा भरोसा है'
उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) अपने लिए सही फैसला लेंगी. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ''हमें अपनी बेटी के फैसले पर पूरा भरोसा है. वह कभी भी कोई गैर-संवैधानिक या अवैध निर्णय नहीं लेगी. एक एडल्ट के रूप में उसे अपने फैसले स्वयं लेने का अधिकार है. इतना कहने के बाद मैं यह कहना चाहूंगा कि जब भी मेरी बेटी की शादी होगी, मैं बारात के ठीक सामने नाचना चाहूंगा.''



फिर दमदार एक्शन मोड में दिखेंगे प्रभास, 'भैरव-बुज्जी' की Kalki 2898 AD का धमाकेदार ट्रेलर जारी


'आजकल के पूछते नहीं हैं, बस माता-पिता को बता देते हैं'
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उनके पास भी इस अफवाह वाली शादी के बारे में कॉल्स खूब आ रही हैं, लेकिन उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा, ''मेरे करीबी लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मुझे इस के बारे में जानकारी क्यों नहीं है, और मीडिया को इसकी जानकारी है. मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि आज कल के पूछते नहीं हैं, बस माता-पिता को बता देते हैं. हम सूचना मिलने का इंतजार कर रहे हैं.''