Raghav Juyal Live In Relationship with Shehnaaz Gill: सलमान खान (Salman khan) को हाल ही में उनकी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi ki Jaan) के ट्रेलर लॉन्च पर देखा गया था जहां उन्होंने अपनी फिल्म की कास्ट के कई सीक्रेट्स खोले थे. आपको बता दें कि इस फिल्म से शहनाज गिल और पलक तिवारी (Palak Tiwari) बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं. ट्रेलर लॉन्च पर सलमान ने शहनाज से 'मूव-ऑन' करने की बात कही थी और उनकी और राघव जुयल की केमिस्ट्री की तरफ भी इशारा किया था. उस ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही शहनाज गिल और राघव जुयल के अफेयर की खबरें और तेज हो गईं! इन खबरों के बीच राघव जुयल और शहनाज गिल का फिल्म सेट्स से एक अनदेखा वीडियो वायरल हो रहा है जो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Shehnaaz और Raghav का ये अनदेखा वीडियो हुआ वायरल 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हम यहां जिस वीडियो की बात कर रहे हैं, वो नया नहीं है बल्कि दोनों की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (KKBKKJ) की शूटिंग के समय का है. इस वीडियो में शहनाज और राघव के साथ एक्टर-सिंगर जस्सी गिल (Jassie Gill) भी हैं. इस क्यूट वीडियो में इन सितारों की मस्ती को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर यह काफी वायरल भी हो रहा है. 



लिव-इन रिलेशनशिप में हैं शहनाज और राघव?


शहनाज गिल और राघव जुयल के अफेयर की खबरें तो काफी समय से उड़ रही हैं लेकिन हाल ही में, नई मीडिया रिपोर्ट्स का यह कहना है कि शहनाज और राघव एक दूसरे को लेकर काफी सीरियस हैं और यही वजह है कि दोनों अब एक साथ रहने लगे हैं, यानि दोनों एक लिव-इन रिलेशनशिप में हैं. आपको बता दें कि इन खबरों को फिलहाल कपल ने न एक्सेप्ट किया है और न ही डिनाइ किया है. 


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|