Villagers grabbed Shashi Kapoor’s collar after his car hit a man: एक्टर शेखर सुमन इन दिनों अपनी लेटेस्ट वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' की सफलता का आनंद ले रहे हैं. इस सीरीज के प्रमोशन के लिए वह कई इंटरव्यू भी दे रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक पॉडकास्ट के दौरान शशि कपूर से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है. यह 1994 में आई फिल्म 'उत्सव' से जुड़ी कहानी है. इस फिल्म में शेखर सुमन के साथ रेखा और शशि कपूर भी थे. शेखर सुमन ने बताया कि उन्होंने बेंगलुरु जाने के दौरान एक डराने वाले एक्सपीरियेंस महसूस किया. उन्होंने बताया कि कार ने एक आदमी को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद गांववालों ने उनके ऊपर हमला कर दिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने 'ऑनेस्टली सेइंग पॉडकास्ट' के दौरान बताया कि गांव वालों ने उन्हें बुरी तरह से घेर लिया था. उन्होंने कार को नुकसान पहुंचा दिया था और हमें भी चोट पहुंचाई थी. शेखर सुमन ने कहा, ''शशि कपूर (Shashi Kapoor), अनुराधा पटेल (फिल्म में शेखर सुमन की पत्नी का किरदार निभाया), मैं और शशि कपूर के बेटे कुणाल कपूर बेंगलुरु वापस आ रहे थे, फ्लाइट पकड़ने के लिए. हम लोग एक एंबेसेडर कार में बैठे हुए थे और हमने एक आदमी को रोड पर टक्कर मार दी. वह आदमी उड़ा और इसके बाद गांव वाले आ गए. उन्होंने हमें मारना शुरू कर दिया. उन्होंने विंडशील्ड भी तोड़ दी. उन्होंने शशि कपूर को कॉलर से पकड़ा और कुणाल कपूर को पीटना शुरू कर दिया.''


बॉबी देओल से कई साल पहले रेखा ने शुरू किया था 'जमाल कुडु' ट्रेंड? ये VIDEO है सबूत


'बालों को पकड़ा और कहा कि हम तुम्हारा सिर काट देंगे'
शेखर सुमन ने आगे कहा, ''एक और एक्टर थे, जो अब नहीं रहे. मिस्टर राजेश. गांववालों ने उनके बालों को पकड़ा और कहा कि हम तुम्हारा सिर काट देंगे. और जिस शख्स को टक्कर लगी थी, वह पेड़ के नीचे बैठ चाय पी रहा था और मुस्कुरा रहा था. मैं नहीं जानता कि वह अपनी मातृभाषा में क्या बोल रहा था, लेकिन यह काफी डरा देने वाला था.


The Great Indian Kapil Show पर छलके सनी-बॉबी के आंसू! सक्सेस पर देओल ब्रदर्स ने कही ये बात


शूटिंग के पहले ही दिन रेखा को करना पड़ा था इनकम टैक्स रेड का सामना
शेखर सुमन ने खुलासा किया कि पटना से मुंबई जाने के दो हफ्ते बाद ही उन्हें उनकी पहली फिल्म 'उत्सव' ऑफर की गई थी. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी को-स्टार रेखा को शूटिंग के पहले दिन एक बड़ी इनकम टैक्स रेड का सामना करना पड़ा था. सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए उन्होंने कहा था, ''कोई भी अन्य अभिनेता अपना बैग पैक करके चला गया होता.  लेकिन रेखा ने कहा था- उन्हें अपना काम करने दीजिए, मैं वहीं रहूंगी और अपना काम करूंगी. मुझे डर था कि मेरी दुनिया उजड़ गई है, वह चली जाएंगी और फिल्म कैंसिल हो जाएगी, मेरे सपने चकनाचूर हो जाएंगे.''