11 साल पुराना एक मामला.. जिसमें शिल्पा शेट्टी के खिलाफ दर्ज हुई थी FIR; अब आया कोर्ट का फैसला; राहत मिली या नहीं?
Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी अक्सर ही किसी न किसी विवाद को लेकर सुर्खियों में बनी ही रहती है. हाल ही में एक 11 साल पुराने केस में कोर्ट पर फैसाल आया है. जहां एक्ट्रेस ने एक ऐसा बयान दिया था, जिसको लेकर उनके खिलाफ FIR दर्ज हो गई थी. चलिए जानते हैं क्या रहा कोर्ट का फैसला?
Shilpa Shetty 2013 Bhangi Remark Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी काफी समय से किसी न किसी विवाद को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में उनके एक 11 साल पुराने मामले में कोर्ट पर फैसाल आ गया है. जहां एक्ट्रेस ने एक ऐसा बयान दिया था, जिसको लेकर उनके खिलाफ FIR दर्ज हो गई थी. ये मामला 2013 का है, जब अपने एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने ‘भंगी’ शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद उनको काफी आलोचना का सामना करना पड़ा. साथ ही उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज हुई थी.
शिल्पा शेट्टी के इस बयान के चलते उनके खिलाफ चूरू के कोतवाली थाने में एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया, जिसमें सलमान खान का नाम भी शामिल था. अब राजस्थान हाईकोर्ट ने इस मामले में शिल्पा को राहत देते हुए उनके खिलाफ दर्ज FIR को रद्द कर दिया है. इस मामले में विवाद बढ़ने के बाद शिल्पा ने सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी थी. इस मामले में साल 2017 में शिल्पा शेट्टी और सलमान खान के खिलाफ चूरू के कोतवाली थाने में एससी/एसटी एक्ट के तहत एक मामला दर्ज हुआ था.
11 साल पुराने केस में शिल्पा शेट्टी को मिली राहत
अब हाल ही में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, जस्टिस अरुण मोंगा की अदालत ने इस FIR को खारिज कर दिया. जस्टिस मोंगा ने अपने फैसले में साफ कहा कि एससी/एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करने से पहले सही सेक्शन और जांच होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि ‘भंगी’ शब्द किसी जाति या जातिसूचक शब्द का हिस्सा नहीं है. ये एक स्लर है, जिसे किसी और को अपमानित करने के लिए नहीं बल्कि खुद को संदर्भित करते हुए इस्तेमाल किया गया था. शिल्पा और सलमान के खिलाफ ये शिकायत एक शख्स ने करवाई थी.
कौन है मिथिला पुरोहित? 31 की उम्र में डेब्यू कर मचा दिया बवाल; पहली फिल्म से ही हो गईं सुपर डुपर हिट
2018 में उनके खिलाफ जारी हुआ था नोटिस
दरअसल, 2017 में वाल्मीकि समाज के अशोक पंवार ने एससी/एसटी एक्ट के तहत शिल्पा और सलमान के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. उनका आरोप था कि 2013 में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान दोनों ने 'भंगी' शब्द का इस्तेमाल किया था, जिससे वाल्मीकि समाज की भावनाएं आहत हुईं. शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू हुई और 18 जनवरी 2018 को जांच अधिकारी ने दोनों को नोटिस जारी किया. बता दें, शिल्पा शेट्टी को आखिरी बार वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में देखा गया था, जो इसी साल रिलीज हुई थी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.