Shilpa Shetty-Raj Kundra Performance: जैकी और रकुल के संगीत में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने भी परफॉर्मेंस दी थी. हालांकि, डांस परफॉर्मेंस का पूरा वीडियो अभी तक सामने नहीं आया था. पर शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर फैंस के संडे को खास बना दिया है. वीडियो में कपल कमाल का भांगड़ा करता दिख रहा है. शिल्पा ही नहीं राज के डांस स्टेप पर भी फैंस की नजरें अटक गई हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

15 साल पहले ही कर दिया था वादा


डांस परफॉर्मेंस वाले वीडियो के साथ-साथ कैप्शन भी बहुत खास है. शिल्पा ने लिखा कि हमारे संगीत में डांस करने वाली जैकी से 15 साल पुराना वादा निभाते हुए. यानी की सालों पहले जैकी ने शिल्पा और राज के संगीत में डांस किया था. तभी कपल ने उन्हें वादा किया था कि वो भी उनके संगीत में डांस करेंगे. साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्हें नहीं पता था कि राज कुंद्रा डांस में जबरदस्त टक्कर देंगे.



कपल के डांस ने जीता फैंस का दिल


कुछ ही देर के अंदर शिल्पा शेट्टी का दमदार डांस वीडियो इंटरनेट पर छा गया है. फैंस उनके साथ-साथ राज कुंद्रा के डांस की भी तारीफ करते दिख रहे हैं. साथ ही कमेंट सेक्शन में भी लोग तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं.



रकुल-जैकी ने किया रिएक्ट


रकुल ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखा कि आप दोनों ने कितना शानदार डांस किया था. ढेर सारा प्यार. वहीं, जैकी ने लिखा कि उन्होंने लाइव डांस परफॉर्मेंस देखी थी. पर उसके बावजूद भी वो वीडियो देख खुशी से झूम उठे हैं.