KK Dies at 53: बेहतरीन सिंगर केके (KK) अब इस दुनिया में नहीं हैं. मंगलवार को एक लाइव कॉन्सर्ट में उनकी तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. महज 53 साल की उम्र जान गंवाने वाले केके भारत के बेहतरीन सिंगर्स में से एक थे. जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक शानदार गाना दिया. चलिए डालते हैं उनके शानदार करियर पर एक नजर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव रहे केके 


केके आज भले ही सिंगिंग की दुनिया का बड़ा नाम बन चुके थे लेकिन दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से कॉमर्स में बीए करने के बाद उन्होंने मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव की जॉब की थी. लेकिन ये उन्होंने महज 6 महीनों तक ही किया. इसके बाद वो मुंबई आ गए. मुंबई आने के बाद केके का असली स्ट्रगल शुरू हुआ. वो गायक बनना चाहते थे लेकिन शुरुआत हुई जिंगल्स गाने से. बॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने 3500 जिंगल्स के लिए आवाज दी. 


हिंदी में गाए 200 से अधिक गाने


रिपोर्ट्स की माने तो केके ने हिंदी में 200 से अधिक शानदार गाने गाए. उनका गाया लगभग हर गाना पॉपुलर हुआ. तुम मिले, बचना ऐ हसीनो, ओम शांति ओम, जन्नत, वो लम्हें, गुंडे, भूल भुलैया जैसी हिट फिल्मों में वो कभी रणबीर कपूर तो कभी शाहरुख, कभी इमरान हाशमी तो कभी सलमान खान की आवाज बने. सिर्फ हिंदी ही नहीं केके ने तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली, असमी और गुजराती में भी खूब गाने गाए. तभी उन्हें आज के दौर का सबसे बहुमुखी प्रतिभा का कलाकार कहा जाता था. आज भले ही केके हमारे बीच ना हो लेकिन उनकी सुरीली आवाज के नगमें हमेशा हमें याद दिलात रहेंगे कि हमारे बीच एक सितारा ऐसा भी था जिसकी आवाज ही उसकी पहचान बनी.     


यह भी पढ़ेंः Singer KK Death: लोकप्रिय सिंगर केके नहीं रहे, कंसर्ट में गाते समय 53 साल की उम्र में हुआ निधन


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें