राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत ' का 'पापा कहते 2.0' सॉन्ग हाल में ही रिलीज हुआ. इस गाने को खुद आमिर खान ने लॉन्च किया. 36 साल पहले 'पापा कहते हैं' गाना आमिर खान की हिट फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में फिल्माया गया था. अब राजकुमार की फिल्म के लिए नए अंदाज से पेश किया गया है. खास बात ये है कि पहले भी इसे मशहूर सिंगर उदित नारायण ने गाया था और अब भी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सॉन्ग लॉन्च के इवेंट में सिंगर ने 'पापा कहते हैं' सॉन्ग को लेकर बातचीत की. उन्होंने बताया कि अगर ये गाना उन्हें न मिला होता तो आज जो हैं वो न होते. घर लौट गए होते. इसी गाने ने उनका करियर पलट कर रख दिया था. चलिए बताते हैं आखिर उदित नारायण ने क्या कुछ बताया है.
 
36 साल बाद सुनाया किस्सा
सोमवार को 'पापा कहते हैं' लॉन्च के दौरान उदित नारायण ने 36 साल पुराने किस्से को याद किया. उन्होंने कहा, 'मैं श्रीकांत फिल्म की टीम को बधाई देता हूं. साथ ही आमिर खान जी को भी. जिनके साथ मैंने शुरुआती करियर में काम किया था. 36 साल हो चुके हैं जब ऑरिजनल गाना रिलीज हुआ था. मुझे यकीन नहीं होता कि लोग आज भी इस गाने को इतना प्यार करते हैं.'



तब डरे हुए थे उदित नारायण
उन्होंने बताया , '36 साल पहले मैं भी इंडस्ट्री में आया था. मुझे बताया गया था कि मुझे आमिर खान के लिए गाना गाना है. मैं तब डरा हुआ था. अगर गाना हिट नहीं होता तो मैं घर लौट जाने के बारे में ही सोच रहा था.'