नई दिल्ली: देशभर में लोग होली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. हर कोई रंग के त्योहार को खूब एन्जॉय कर रहा है. इसी बीच अदाकारा सोफिया हयात (Sofia Hayat) का एक किस्सा खूब वायरल हो रहा है. इस घटना को जानने के बाद लोग हैरान हो रहे हैं. अदाकारा सोफिया हयात ने बताया है कि कैसे एक बार होली के दौरान उनके साथ गलत हरकत हुई थी. उन्होंने बताया कि एक शख्स ने उनकी स्कर्ट में हाथ डाला था.


सोफिया के साथ हुई थी ऐसी घटना


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोफिया हयात (Sofia Hayat) ने Spotboye से बात करते हुए कहा, ‘मैं होली पार्टी में थी. वहां बहुत सारे सेलेब्स थे. कई लोगों मेरे साथ तस्वीरें खिंचवा रहे थे. मैं ऐसी जगह थोड़ा ध्यान देती हूं, जहां कई सारे फैंस होते हैं. इस बार मेरा ध्यान भटक गया. इस पार्टी में मैंने भांग वाली पानीपूरी खा ली थी. उसके बाद मैं खुशी की लहरों में झूम रही थी और मेरा खुद पर कोई कंट्रोल नहीं था. ऐसे में, जिस दौरान तस्वीरें खिंचवा रही थी, उसी वक्त एक लड़के ने ने मेरी स्कर्ट में हाथ डाल दिया. पहले तो ख्याल आया कि कोई ऐसा क्यों करेगा, लेकिन फिर वही हरकत हुई. फिर मैंने उसके सीने पर मारा और वो नीचे गिर गया.'


मदद के लिए सामने आया शख्स


सोफिया हयात (Sofia Hayat) आगे बताती हैं कि इस घटना के बाद उन्हें एक मीडियावाले ने बचाया और उन्हें उनकी गाड़ी तक छोड़ा. इसके बाद वो परेशान होकर अपने घर पहुंचीं. सोफिया ने कहा, ‘एक मीडिया से जुड़ा शख्स मेरे पास आया, वो मेरा दोस्त था. उसने मुझसे कहा कि मैं तुम्हें गाड़ी तक छोड़ देता हूं और तुम अब घर निकल जाओ. यहां लोग पागल हो रहे हैं. उसकी मदद से मैं सेफ्टी के साथ अपनी गाड़ी तक पहुंची और वहां से घर निकल गई.'


सोफिया चाहती हैं लोगों को पते चले ये बात


सोफिया हयात (Sofia Hayat) ने इस बातचीत के दौरान कहा, 'मैं चाहती हूं कि इस घटना के बारे में लोगों को पता चले और वो ऐसी जगहों पर अपने दोस्तों और परिवारवालों के साथ जाएं.' बता दें, सोफिया हयात अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट और तस्वीरों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. सोफिया अपनी सेंसुअल तस्वीरों को लेकर चर्चा में आई थीं. 


VIDEO-


ये भी पढ़ें: बॉलीवुड में पैर पसार रहा कोरोना, Vikrant Massey भी हुए कोविड-19 पॉजिटिव  


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें