कुमार विश्वास ने सोनाक्षी-जहीर पर किया तंज, एक्ट्रेस ने शेयर किया फनी मीम्स, बोलीं- ग्रैंड चाइल्ड देने के बजाय...
Sonakshi Sinha को लेकर जहां एक ओर कुमार विश्वास ने तीखा तंज कसा तो वहीं एक्ट्रेस ने दूसरी तरफ बच्चे को लेकर मजेदार पोस्ट किया है. ये पोस्ट अपने 6 महीने से चल रहे हनीमून को लेकर किया, जो मिनटों में छा गया.
Sonakshi Sinha Zaheer Baby: सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल की शादी को 6 महीना हो चुका है. लेकिन दोनों का हनीमून का सिलसिला अभी तक जारी है. ये दोनों फिलिपींस, इटली, यूएस और भारत के कई जगहों पर अब तक ट्रेवल कर चुके हैं. ऐसे में सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार मीम्स शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बच्चे को लेकर ऐसा कैप्शन डाला कि वो मिनटों में वायरल हो गया.
बच्चे का इंतजार कर रही हैं मां और सासु मां
सोनाक्षी ने इंस्टा स्टोरी पर एक फनी वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक शख्स घूरता हुआ नजर आ रहा है. जिसके ऊपर कैप्शन लिखा है- 'मेरी मां और सासु मां हम दोनों को घूमते हुए देख रही हैं. बजाय उन्हें ग्रैंड चाइल्ड देने के.' यहां सोनाक्षी के इस कैप्शन का मतलब है कि हम दोनों को ऐसे घूमते हुए देखकर वो लोग यही सोच रहे होंगे कि ग्रैंड चाइल्ड देने के बजाय ये लोग अभी तक ऐसे घूम रहे हैं. इस वीडियो में सोनाक्षी ने हंसने वाला इमोजी बनाया और जहीर इकबाल को टैग किया है. सोनाक्षी का ये पोस्ट कुमार विश्वास के कमेंट के बीच आया है. जिसे कनेक्ट करके देखा जा रहा है.
23 दिसंबर को शादी को हुए 6 महीने पूरे
जहीर और सोनाक्षी की शादी 23 जून को इसी साल हुई थी. ऐसे में दोनों ने इसी महीने की 23 तारीख को शादी के 6 महीने पूरे किए. इन दोनों ने एक दूसरे को 7 साल तक डेट किया. जिसके बाद सिविल सेरेमनी में एक दूसरे से शादी की. शादी की 6 महीने होने पर एक्ट्रेस ने पति और एक्टर जहीर के लिए कैप्शन लिखा- हैप्पी 6 मंथ मेरी जान. फिलहाल सोनाक्षी और जहीर इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में वकेशन मना रहे हैं.
कुमार विश्वास ने शादी पर कसा तंज
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी जब से हुई है दोनों लगातार किसी ना किसी के निशाने पर रहे हैं. कुछ दिन पहले मशूहर कवि कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए सोनाक्षी पर ऐसा तंज कसा था कि खूब हंगामा हुआ था. कुमार ने एक कार्यक्रम के दौरान रामायण और लक्ष्मी के बहाने कहा था कि अपने बच्चों को रामायण पढ़ने की आदत डालिए, वरना घर का नाम रामायण होगा और आपकी लक्ष्मी को कोई और ले जाएगा. इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आईं.
कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कुमार विश्वास पर तीखा प्रहार किया है. इन्होंने एक्स पर लिखा था- अपने घर में एक बेटी हो तो क्या आप किसी और की बेटी पर भद्दी टिप्पणी करके सस्ती तालियां बटोरेंगे? आपके शब्द वरना आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठा कर ले जायेगा. क्या लड़की कोई सामान है जिसे कोई कहीं उठा ले जाएगा? विवाह और दाम्पत्य की नींव बराबरी, आपसी विश्वास और प्रेम है. हालांकि बाद में कुमार विश्वास ने अपने बयान पर सफाई भी दी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.