Sonakshi Sinha Marriage Photo​: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की फाइनली शादी हो गई है. सोनाक्षी-जहीर ने रविवार की शाम यानी 23 जून 2024 को कोर्ट मैरिज की है. जिसके बाद कपल की शादी और वेडिंग रिसेप्शन की फोटोज-वीडियो से पूरा सोशल मीडिया पर भर गया है. सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की शादी से ऐसे तो कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, लेकिन एक ने लोगों का खूब ध्यान खींचा है. यह वीडियो सोनाक्षी सिन्हा की ब्राइडल एंट्री का है, जिसमें एक्ट्रेस फूलों की चादर के नीचे चलतीं हुईं नजर आ रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साकिब सलीम ने निभाया भाई का फर्ज


सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha Video) के ब्राइडल एंट्री वाले वीडियो में एक्ट्रेस क्रीम कलर की साड़ी पहने फूलों की चादर के नीचे चलते अपने दूल्हे के पास जाती दिख रही हैं, इस दौरान दबंग गर्ल की आंखों में आंसू भी दिख रहे हैं. लेकिन वायरल वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा की ब्राइडल एंट्री से ज्यादा लोगों की नजर फूलों की चादर लेकर आगे चल रहे साकिब सलीम पर जा टिकी है. जी हां...सोनाक्षी की बेस्ट फ्रेंड और एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) के भाई साकिब सलीम (Saqib Salim), लाइट हरे रंग का कुर्ता पहने बड़ी-सी स्माइल के साथ फूलों की चादर के नीचे सोनाक्षी को लाते दिख रहे हैं.  



Sonakshi ने जहीर से कोर्ट मैरिज के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर किया ये बदलाव, शत्रुघ्न ने बेटी की शादी पर कहा- '44 साल पहले...'


शादी में नहीं नजर आए सोनाक्षी के भाई लव-कुश


सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल (Sonakshi-Zaheer Wedding) की शादी की वायरल फोटोज और वीडियोज में कहीं भी एक्ट्रेस के भाई लव-कुश नहीं दिखाई दे रहे हैं. साथ ही साकिब सलीम, सोनाक्षी की शादी में भाईयों वालाा फर्ज निभाते दिख रहे हैं. ऐसे में लोगों ने सोशल मीडिया पर एक ही सवाल करना शुरू कर दिया है कि आखिर सोनाक्षी सिन्हा के दोनों भाई लव और कुश कहां हैं और वह क्यों शादी में नजर नहीं आए.  


लाल सुर्ख साड़ी, मांग में भरा सिंदूर... पति जहीर इकबाल संग रिसेप्शन में पहुंचीं सोनाक्षी सिन्हा; लग रहीं बला की खूबसूरत