बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और बिजनेसमैन पति आनंद आहूजा ने एक महंगी प्रॉपर्टी अपने नाम की है. दोनों के स्वामित्व वाली भाने ग्रुप ने मुंबई की आइकॉनिक रिदम हाउस के लिए डील की है. इसके लिए आनंद आहूजा ने भारी भरकम रकम भी चुकाई है. इस प्रॉपर्टी की खास बात ये है कि ये स्टोर कभी भगौड़े नीरव मोदी का हुआ करता था.  चलिए बताते हैं इस बारे में डिटेल.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिदम हाउस कभी नीरव मोदी का हुआ करता था. साल 2018 में मोदी की कंपनी फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल के बैंक लोन न चुकाने के लिए बंद कर दिया गया था. अब इसे सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने अपने नाम किया है.


'ब्लूमबर्ग' की रिपोर्ट के मुताबिक, कपल के Bhaane Group ने 3,600-square फुट रिदम हाउस को 47.8 करोड़ रुपये में डील डन की है. ये स्टोर साल 2018 से बंद पड़ा है. कभी इसका मालिक नीरव मोदी हुआ करता था. लेकिन वह अरबों डॉलर का लोन लेकर फरार हो गया.



क्यों फेमस था रिदम स्टोर
एक वक्त था जब ये स्टोर काफी फेमस हुआ करता था. मशहूर सितारों का यहां जमावड़ा लगता था. फेमस म्यूजिशियन का ये ठिकाना हुआ करता था. मगर फिर साल 1990 में म्यूजिक चोरी और डिजिटल स्ट्रीमिंग के चलते इसका काम तमाम हो गया था.



आनंद आहूजा के पिता की कंपनी
आनंद आहूजा की कंपनी के प्रवक्ता ने भी इस डील के बारे में हामी भरी है. मगर उन्होंने वेल्यू और डील से जुड़ी जानकारी देने से मना कर दिया. मालूम हो, ये कंपनी आनंद आहूजा के पिता हरीश आहूजा की कंपनी शाही एक्सपोर्ट प्राइवेट के अंदर ही आती है. 


'भगवान की पूजा मत करो..', दूसरी शादी के बाद एक्ट्रेस ने कुबूला था इस्लाम, अब सनातन में लौटीं


 


नीरव मोदी ने कब खरीदा
साल 2017 की बात है जब नीरव मोदी ने इसे अपना नाम दिया. करमली परिवार से रिदम हाउस से उन्होंने इसे खरीदा था.


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.