नई दिल्ली: एक बार फिर पूरा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) की गिरफ्त में है. हर दिन कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. सरकार के लिए भी इस भयावह परिस्थिती पर काबू पाना एक बड़ी चुनौती बन गया है. कई राज्यों में लॉकडाउन लग चुका है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी इस महामारी (Covid 19 Pandemic) के प्रकोप से परेशान हो चुके हैं. लेकिन इस बीच सोनू सूद (Sonu Sood) ने खुलासा किया है कि उन्हें लोगों की जान बचाने में कितना सुख मिलता है.  


ट्विटर पर खुला राज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीते साल लोगों की मदद में जी जान से जुटे रहे सोनू सूद (Sonu Sood) अब एक बार फिर कोरोना को हराने के लिए कमर कस चुके हैं. सभी को लगता है कि आखिरकार सोनू सूद कैसे लोगों की इतनी मदद कर लेते हैं. वह कैसे इतनी एनर्जी लाते हैं तो अब सोनू ने इसका खुलासा कर दिया है. 



लिखा ये ट्वीट


उन्होंने ट्वीट में लिखा है, 'आधी में मेरे पास  कई मदद के कॉल आते हैं. और उन जरूरतमंदों को बिस्तर या उनकी जान बचाने के लिए जब मैं उन्हें ऑक्सीजन की मदद करवाता हूं तो ये मेरे लिए जिंदगी का सबसे बड़ा सुख है. कोई भी 100 करोड़ की फिल्म मुझे ये एहसास नहीं करवा सकती. और जब लोग बिस्तर के इंतजार में अस्पतालों के सामने होते हैं तो हम सो नहीं सकते.'


कोरोना पॉजिटिव होने पर भी नहीं रुका काम


गौरतलब है कि बीते दिनों ही सोनू सूद खुद कोविड 19 का शिकार हो गए थे. लेकिन इस दौरान भी उन्होंने अपने नेकी के काम को रोका नहीं. वह लगातार लोगों के लिए अस्पताल में बेड, रेमेडिसविर इंजेक्शन और वेंटिलेटर आदि की व्यवस्था करते रहे. 


इसे भी पढ़ें: 'The Big Bull' फेम Nikita Dutta ने ट्वीट कर लगाई मदद की गुहार, बोलीं- दोस्त की सांसें थम रही हैं


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें