क्या है `उलगानायगन` का मतलब? जिसे इस्तेमाल ना करने की फैंस से अपील कर रहे कमल हासन
Kamal Haasan से अपने फैंस के लिए एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में एक्टर ने फैंस से उन्हें पुकारने के लिए दूसरे नामों का यूज करने के लिए मना किया है. उनका मानना है कि वो फिल्म जगत में अभी भी स्टूडेंट हैं.
Kamal Haasan: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में स्टार के चाहने वाले अक्सर अपने पसंदीदा कलाकार को कोई न कोई नाम दे देते हैं. इसी के चलते एक्टर कमल हासन ने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए अपने फैंस से अपील की है कि उनके नाम के साथ कोई भी दूसरा नाम न जोड़ें. एक्टर का ये पोस्ट लोगों का ध्यान खींच रहा है.
ना करें ये शब्द यूज
ट्विटर पर शेयर की गई पोस्ट में कमल हासन ने 'उलगानायगन' सहित उन्हें कहे जाने वाले बाकी सभी नामों के लिए फैंस को थैंक्यू भी कहा. इसके साथ ही फैंस ने गुजारिश की कि वो उनके नाम के आगे कोई भी उपनाम या दूसरा नाम ना यूज करें. क्योंकि वो खुद को इंडस्ट्री की कला के जिंदगीभर स्टूडेंट के रूप में देखते हैं.
क्या होता है 'उलगानायगन' का मतलब?
तमिल भाषा के शब्द 'उलगानायगन' का हिंदी में अर्थ होता है 'लोकनायक' या आम लोगों का नायक. एक्टर ने ट्वीट किया- 'वणक्कम, मुझे हमेशा उलगानायगन जैसी प्यारे उपाधियों (उपनामों) से सम्मानित किए जाने पर अच्छा लगता है. लोगों द्वारा दी गई ऐसी प्रशंसा और प्रशंसकों से मिला प्यार हमेशा मेरे लिए खास रहा है. यह सब देखकर मुझे बेहद खुशी होती है. सिनेमा की कला किसी एक व्यक्ति से परे है और मैं इस कला का एक छात्र हूं, जो हमेशा खुद को बेहतर बनाने, सीखने और बढ़ने की उम्मीद करता है.'
सिनेमा, रचनात्मक अभिव्यक्ति के किसी भी अन्य रूप की तरह सभी का है. यह मेरा विनम्र विश्वास है कि कलाकार को कला से ऊपर नहीं रखा जाना चाहिए. मैं हमेशा अपनी खामियों और सुधार के अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक रहना पसंद करता हूं. इसलिए, काफी सोच विचार के बाद मैं सम्मानपूर्वक आप सभी लोगों के गुजारिश करता हूं कि मैं किसी भी दूसरे उपनाम को स्वीकार नहीं करता हूं. मैं विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि मेरे सभी प्रशंसक मुझे केवल कमल हासन या कमल या केएच के रूप में पुकारें.'
'ठग लाइफ' में नजर आएंगे
कमल हासन जल्द ही 'ठग लाइफ' में नजर आएंगे. यह फिल्म 5 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मणि रत्नम द्वारा निर्देशित, आगामी गैंगस्टर ड्रामा राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल और मद्रास टॉकीज द्वारा सह-निर्मित है. फिल्म में सिलंबरासन टी.आर., जयम रवि, त्रिशा, अभिरामी और नासिर भी हैं.
इनपुट-एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.