Sreela Majumdar Death Reason: बंगाली फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आओ रही है. फेमस एक्ट्रेस श्रीला मजूमदार (Sreela Majumdar) अब इस दुनिया में नहीं रही हैं. अपनी दमदार एक्टिंग से बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस ने 65 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीला एक लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रही थीं, जिसकी वजह से 27 जनवरी को उनका निधन हो गया. श्रीला मजूमदार के निधन की खबर से पूरी बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लंबे समय से लड़ रही थीं कैंसर से जंग!


रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13 जनवरी से 20 जनवरी तक श्रीला (Sreela Majumdar Movies), टाटा मेडिकल कैंसर सेंटर अस्पताल में एडमिट थीं. इसके बाद उन्हें घर लाया गया था. श्रीला मजूमदार के पति एसएनएम आब्दी का कहना है कि एक्ट्रेस की तबीयत पिछले साल नवंबर में खराब हुई थी, इस दौरान वह घर पर ही थीं. तब उनके बेटे सोहेल आब्दी पढ़ाई के लिए लंदन में थे, लेकिन मां की बिगड़ती तबीयत की वजह से वह वापस लौट आए. 


श्रीला मजूमदार की पहली फिल्म


श्रीला मजूमदार (Sreela Majumdar Films) की बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में एक लंबी पारी रही है. श्रीला ने साल 1980 में मृणाल सेन डायरेक्टेड फिल्म परशुराम से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था. श्रीला ने बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) के लिए साल 2003 में फिल्म चोखेर बाली के लिए वॉयस डबिंग भी की थी. श्रीला ने बंगाली के साथ हिंदी भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है, जिसमें खरजी, अभिसिंधि, द पार्सल चोख, नागमोती, असोल नकोल और अमर पृथ्वी जैसी फिल्में शामिल हैं. बताया जाता है कि श्रीला ने शबाना आजमी, स्मिता पाटिल, नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकारों के साथ भी काम किया है.