Vinod Khanna को मनाने के लिए बेलने पड़े थे पापड़, यश चोपड़ा की तरकीबों से यूं हिट हुई ऋषि कपूर-श्रीदेवी की चांदनी
Bollywood Rewind: श्रीदेवी और ऋषि कपूर की बेहतरीन फिल्म चांदनी में विनोद खन्ना की कास्टिंग इतनी आसान नहीं थी. हर कलाकार ने ललित के किरदार को करने से इंकार कर दिया था लेकिन यश चोपड़ा विनोद खन्ना को राजी करके ही माने.
Chandni Movie Unknown Facts: श्रीदेवी और ऋषि कपूर की फिल्म चांदनी को बॉलीवुड की मोस्ट रोमांटिक फिल्मो में शामिल किया जाता है. ये फिल्म तब रिलीज हुई थी और सुपरहिट रही थी जब हिंदी सिनेमा में एक्शन मूवीज का दौर था. लोग मारधाड़ वाली फिल्मों को देखना पसंद कर रहे थे. उस बीच यश चोपड़ा को लगा कि उन्हें लीक से हटकर कोई फिल्म बनानी चाहिए और इस तरह उन्हें चांदनी बनाने का आइडिया आया.
हिट रही ऋषि-श्रीदेवी की जोड़ी
फिल्म की कहानी तो जबरदस्त थी ही लेकिन कास्टिंग सोने पर सुहागा साबित हुई. लीड एक्ट्रेस के तौर पर उनकी पहली पसंद श्रीदेवी ही थीं और फिल्म की कहानी सुनकर हां कहने में उन्होंने भी जरा सी देर नहीं लगाई. वहीं ऋषि कपूर को भी लीड रोल में रेडी कर लिया गया. लेकिन सबसे मुश्किल था ललित का किरदार जिसे निभाया विनोद खन्ना ने जो उस वक्त के सुपरस्टार थे और एक्शन फिल्मों की जान भी. जबकि ललित का ये किरदार ना सिर्फ छोटा था बल्कि विनोद खन्ना की इमेज से हटकर भी. पहले जिन भी एक्टर्स से यश चोपड़ा ने बात की. उन्होंने इस रोल को करने से इंकार कर दिया था. लेकिन विनोद खन्ना को मनाने में यश चोपड़ा ने कोई कसर नहीं छोड़ी. कहा जाता है कि खूब मिन्नतों के बाद विनोद खन्ना ने फिल्म के लिए हां कही.
स्क्रिप्ट में किए गए थे कई बदलाव
कहा जाता है कि जो कहानी लिखी गई थी उसमें कुछ बदलाव यश चोपड़ा ने खुद की समझ से किए. पहले फिल्म के सेकेंड हाफ में श्रीदेवी को एक बेटे की मां के तौर पर भी दिखाया जाना था. लेकिन यश चोपड़ा ने इसे बदल दिया तो वहीं श्रीदेवी और विनोद खन्ना की पहली मुलाकात में भी कुछ बदलाव हुए. हालांकि इसके बावजूद भी डिस्ट्रीब्यूटर्स को फिल्म की सफलता को लेकर शक था लेकिव यश चोपड़ा को यकीन था कि फिल्म हिट होगी और वही हुआ. लोगों की चांदनी की कहानी भा गई. फिल्म भी हिट हुई और इसके गाने भी.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे