2500 करोड़ कमाने वाले एस एस राजामौली ने रिवील किया मास्टर प्लान, `बाहुबली` के प्रमोशन में नहीं खर्च की फूटी कौड़ी
SS Rajamouli इन दोनों `बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड` सीरीज को लेकर सुर्खियों में हैं. ये सीरीज 17 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. इस बीच राजामौली ने सीरीज के प्रमोशन के दौरान बताया कि उन्होंने `बाहुबली` के प्रमोशन में बिल्कुल भी पैसा खर्च नहीं किया.
SS Rajamouli on Baahubali: 'बाहुबली' (Baahubali) फिल्म ने सिनेमाजगत में ऐसी छाप छोड़ी है कि उसकी बराबरी करना किसी भी फिल्म के लिए मुश्किल सा लगता है. फिल्म की दमदार कहानी, पिक्चराइजेशन, ग्राफिक्स और जबरदस्त प्रजेंटेशन ने इस फिल्म को ह्यूज सक्सेस दिलाई. जिसके पीछे फिल्म एस एस राजामौली का हाथ था. हाल ही में अपनी आने वाली एनिमेटेड फिल्म के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर राजामौली (SS Rajamouli) ने बताया कि उन्होंने 'बाहुबली' के दोनों पार्ट को बनाने में ज्यादा पैसा लगाया लेकिन प्रमोशन में जीरो अमाउंट खर्च किया.
एक रुपया भी खर्च नहीं किया
'बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड' फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान राजामौली ने 'बाहुबली' फिल्म को लेकर खुलकर बात की. राजामौली ने कहा- 'मैंने बाहुबली को बढ़ावा देने के लिए पैसे खर्च नहीं किए. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए किसी भी संस्थान को पैसे देने नहीं दिए थे. इसकी जगह फिल्म के कई वीडियो, डिजिटल पोस्टर बनाकर होमवर्क किया. जिससे फिल्म का बेहतरीन प्रमोशन हुआ वो भी बिना पैसे खर्च किए. हम लोगों ने बस अपने दिमाग का इस्तेमाल किया और सही वक्त का.'
430 करोड़ किए थे खर्च
'बाहुबली' फिल्म के दो पार्ट रिलीज हुए थे. इन दोनों ही पार्ट ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों फिल्मों की लागत करीबन 430 करोड़ थी. वहीं 'बाहुबली' के पहले भाग से 600 करोड़ और दूसरे भाग से 650 करोड़ कमाए थे. यानी कि दोनों फिल्मों से करीबन 2500 करोड़ कमाए थे. आपको बता दें, राजमौली इस फिल्म की एनिमेटेड सीरीज 'बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड' को लेकर सुर्खियों में हैं. ये 17 मई को डिज्नी हॉट स्टार पर स्ट्रीम होगी जिसका आधिकारिक ऐलान हॉट स्टार और राजामौली ने सोशल मीडिया पर किया.