पिता ने प्रॉपर्टी, मां ने बेची ज्वेलरी, बचपन में हुआ शोषण; Shah Rukh Khan के साथ काम कर चुका ये स्टार है आज करोड़ों का मालिक
Bollywood Celebs Struggle Story: आज इंडस्ट्री में अपने नाम का डंका बजाने और बॉलीवुड को कई हिट और सुपरहिट देने वाले इस स्टार किड ने अपने करियर के शुरुआती दौर में खूब स्ट्रगल देखा है. स्टार किड के पिता ने अपनी प्रॉपर्टी और मां ने जेवर तक बेच डाले थे. आइए, यहां जानते हैं आखिर वह स्टार कौन हैं.
Karan Johar Struggle Story: बॉलीवुड में स्टार किड्स को लेकर ऐसा माना जाता है कि वह तो चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. और जब चाहे जैसे चाहे फिल्मी दुनिया में कदम रख सकते हैं. लेकिन आज हम एक ऐसे स्टार किड की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने दम पर खरबों की नेटवर्थ खड़ी की है. इस स्टार किड ने वह दौर भी देखा है जब उनके पिता ने अपनी प्रॉपर्टी और मां ने जेवर तक बेच डाले थे. इतना ही नहीं बचपन में खूब बुली हुए यह स्टार आज फिल्मी दुनिया में इस मुकाम पर हैं कि हर एक्टर-एक्ट्रेस इनके साथ काम करना चाहता है. जी हां...हम बात कर रहे हैं देश के सबसे बड़े फिल्ममेकर्स में शामिल करण जौहर (Karan Johar ) के बारे में.
फ्लॉप्स की लगी झड़ी तो पिता ने प्रॉपर्टी और मां ने बेचे जेवर!
फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाले करण जौहर (Karan Johar Movies) ने भी मुश्किल समय देखा है. करण जौहर ने हाल ही में जर्नलिस्ट Faye D'Souza को इंटरव्यू दिया है, जहां उन्होंने अपने और अपने परिवार के मुश्किल समय के बारे में बात की है. करण जौहर ने बताया- 'धर्मा प्रोडक्शन्स की शुरूआती फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थीं.' करण ने बताया- 'दोस्ताना के बाद पापा को पांच फिल्मों की सीरीज का फेलियर देखने को मिला. उन दिनों, हम फिल्मों को फाइनेंस कराते थे. फाइनेंसर हमें पैसा देते थे और हम उन्हें ब्याज के साथ लौटाते थे. जब पहली फिल्म फ्लॉप हुई तो मेरी मं ने नानी फ्लैट बेचा. फिर दूसरी हुई तो मेरी मां ने जेवर और पिता ने दिल्ली की प्रॉपर्टी बेची.'
'दोस्ताना' के 18 साल बाद धर्मा को मिली थी हिट फिल्म
धर्मा प्रोडक्शन्स को 'दोस्ताना' (1980) के बाद 1998 में जाकर कुछ कुछ होता है से सक्सेस मिली थी. करण जौहर (Karan Johar News) ने इंटरव्यू में आगे कहा- 'खुशकिस्मती से मेरी पहली, दूसरी औऱ तीसरी फिल्म ने बहुत अच्छा किया. मेरे पिता का उसके बाद निधन हो गया. तब मैंने धर्मा को ओवरटेक कर लिया. धर्मा ने तब सबसे ज्यादा पैसा कमाया, जब मैंने डायरेक्शन शुरू किया. मैं बहुत गर्व महसूस करता हैं कि अपने पिता का सपना जी रहा हूं.'
करोड़ों की नेटवर्थ के मालिक हैं करण जौहर
धर्मा प्रोडक्शन्स की अनेकों फिल्में और 'कॉफी विद करण शो' ने करण जौहर (Karan Johar Controversy) को आज इंडस्ट्री के टॉप फिल्ममेकर्स की लिस्ट में शामिल किया है. करण जौहर ने सिर्फ फिल्में ही नहीं बनाईं, बल्कि इंडस्ट्री को कई बड़े-बड़े स्टार्स भी दिए हैं. करण जौहर, स्टार किड्स को बड़े प्लेटफॉर्म पर लॉन्च करने के लिए भी जाने जाते हैं.